Honda Elevate की जापान में बंपर डिमांड, भारत के मुकाबले मिल रही ज्यादा बुकिंग
Honda Elevate Bookings In Japan: जापान में मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट सुपरहिट हो गई है। कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट यानी जापान में होंडा एलिवेट मार्च 2024 में लॉन्च की थी। जापान में कंपनी ने एक महीने में 3,000 बुकिंग मिलने का अनुमान लगाया था, लेकिन इसे 13,000 बुकिंग्स मिल गई हैं।
जापान में इसकी कीमत 11.29 लाख से 13.39 लाख रुपये के बीच है।
मुख्य बातें
- होंडा एलिवेट जापान में हुई सुपरहिट
- मेड-इन-इंडिया मॉडल हो रहा निर्यात
- 1 महीने में मिल गईं 13,000 बुकिंग
Honda Elevate Bookings In Japan: होंडा जापान की वाहन निर्माता कंपनी है और ये भारत में एलिवेट एसयूवी का उत्पादन करती है, विदेशों में निर्यात भी भारत से ही किया जा रहा है। कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट यानी जापान में होंडा एलिवेट मार्च 2024 में लॉन्च की थी। जापान में कंपनी ने एक महीने में 3,000 बुकिंग मिलने का अनुमान लगाया था, लेकिन इसे 13,000 बुकिंग्स मिल गई हैं। यहां तक कि होंडा एलिवेट को भारतीय मार्केट में 20,000 बुकिंग का आंकड़ा पार करने में 100 दिन लग गए थे। वहां इसकी कीमत 11.29 लाख से 13.39 लाख रुपये के बीच है।
कितना दमदार है इंजन
होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है।
आक्रामक चेहरा और धांसू लुक
नई होंडा एलिवेट का चेहरा काफी आक्रामक है जो पैसे हेडलैंप्स के साथ आता है। पूरी तरह एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स अगले हिस्से में मिले हैं। एसयूवी के पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, इसके अलावा 2-टोन फिनिश वाले डायमंड कट अलॉय व्हील्स काफी अच्छे दिख रहे हैं। एलिवेट सिंगल और डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध कराई गई है और ग्राहकों को फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर मैटेलिक और मीटियोराइड ग्रे मैटेलिक रंगों के विकल्प मिलेंगे।
फीचर्स और सेफ्टी में जबरदस्त
होंडा एलिवेट के केबिन में खूब सारी जगह देने के अलावा कंपनी ने 7-इंच फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी की बात करें तो कार के साथ कई एक्टिव और पेसिव तकनीक दी गई हैं जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस शामिल है। यहां 6 एयरबैग्स, लेनवॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट के साथ एजाइल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स और कनेक्टेड फीचर्स एसयूवी को मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited