होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Honda Elevate की जापान में बंपर डिमांड, भारत के मुकाबले मिल रही ज्यादा बुकिंग

Honda Elevate Bookings In Japan: जापान में मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट सुपरहिट हो गई है। कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट यानी जापान में होंडा एलिवेट मार्च 2024 में लॉन्च की थी। जापान में कंपनी ने एक महीने में 3,000 बुकिंग मिलने का अनुमान लगाया था, लेकिन इसे 13,000 बुकिंग्स मिल गई हैं।

Honda Elevate In Japan BookingsHonda Elevate In Japan BookingsHonda Elevate In Japan Bookings

जापान में सकी मत 11.29 लाख से 13.39 लाख रुपये के बीच है

मुख्य बातें
  • होंडा एलिवेट जापान में हुई सुपरहिट
  • मेड-इन-इंडिया मॉडल हो रहा निर्यात
  • 1 महीने में मिल गईं 13,000 बुकिंग

Honda Elevate Bookings In Japan: होंडा जापान की वाहन निर्माता कंपनी है और ये भारत में एलिवेट एसयूवी का उत्पादन करती है, विदेशों में निर्यात भी भारत से ही किया जा रहा है। कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट यानी जापान में होंडा एलिवेट मार्च 2024 में लॉन्च की थी। जापान में कंपनी ने एक महीने में 3,000 बुकिंग मिलने का अनुमान लगाया था, लेकिन इसे 13,000 बुकिंग्स मिल गई हैं। यहां तक कि होंडा एलिवेट को भारतीय मार्केट में 20,000 बुकिंग का आंकड़ा पार करने में 100 दिन लग गए थे। वहां इसकी कीमत 11.29 लाख से 13.39 लाख रुपये के बीच है।

कितना दमदार है इंजन

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.20 लाख रुपये तक जाती है।

End Of Feed