भारत के बाद इस देश में हंगामा मचाने को तैयार नई Hyundai Exter, भारत से निर्यात शुरू

Hyundai Exter Launched In South Africa: ह्यून्दे ने अपने बयान में कहा कि ये मॉडल अब दक्षिण अफ्रीका के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिससे यह भारत से दक्षिण अफ्रीका में निर्यात किया जाने वाला आठवां मॉडल बन जाएगा। कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका को 996 इकाइयों की पहली खेप भेजकर एक्सटर का निर्यात शुरू कर दिया है।

कंप दक्षि अफ्री को 996 इकाइय पह भेज एक्स निर्य शु दि है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे एक्सटर दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च
  • कंपनी ने भारत से शुरू किया निर्यात
  • वहां के मार्केट में हंगामा मचाएगी कार

Hyundai Exter Launched In South Africa: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अपनी एसयूवी एक्सटर का निर्यात शुरू कर दिया है। वाहन विनिर्माता कंपनी ने बयान में कहा, यह मॉडल अब दक्षिण अफ्रीका के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिससे यह भारत से दक्षिण अफ्रीका में निर्यात किया जाने वाला आठवां मॉडल बन जाएगा। कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका को 996 इकाइयों की पहली खेप भेजकर एक्सटर का निर्यात शुरू कर दिया है। ह्यून्दे पहले से ही ग्रैंड आई10 एनआईओएस, ऑरा, आई20, आई20 एन लाइन और वेन्यू जैसे मॉडल का निर्यात कर रही है। ह्यून्दे मोटर इंडिया के परिचालन प्रमुख (कॉरपोरेट प्लानिंग) जे वान रयू ने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका हमेशा से हुंदै के लिए एक महत्वपूर्ण निर्यात बाजार रहा है।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के तमिलनाडु संयंत्र में विनिर्मित अधिकतर मॉडल दक्षिण अफ्रीका को निर्यात किए जाते हैं।

सितंबर में तगड़ डिस्काउंट

एक्सटर और वेन्यू ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं और कंपनी ने अब इसकी बिक्री में बढ़ोतरी का प्लान बनाया है। कंपनी ने इन दोनों कारों पर दमदार डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं। ह्यून्दे वेन्यू पर कुल 70,629 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं ह्यून्दे एक्सटर पर 32,972 रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है। इसमें कई तरह के ऑफर्स और एक्सेसरीज शामिल हैं। बता दें कि शहर और डीलरशिप के हिसाब से इन ऑफर्स में बदलाव आ सकते हैं, ऐसे में सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें। मार्च 2024 में ही इस कार के लिए कंपनी ने 1 लाख बुकिंग हासिल करने का आंकड़ा पार किया है।

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

End Of Feed