जापान में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx, जानें वहां क्या है पैसा वसूल कार का नाम

Maruti Suzuki Fronx Japan Launched: मारुति सुजुकी ने जापान में मेड इन इंडिया फ्रॉन्क्स लॉन्च कर दी है जिसे वहां के मार्केट में सुजुकी ऑटम नाम से पेश किया गया है। सुजुकी जापान की वाहन निर्माता है जिसने अब फ्रॉन्क्स को अपने ही देश में लॉन्च किया है जो मेड इन इंडिया कार है।

Maruti Suzuki Fronx Japan Launch

2016 में बलेनो जापान निर्यात की गई थी जिसके बाद फ्रॉन्क्स इस ब्रांड की दूसरी कार बन गई है।

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जापान में लॉन्च
  • मेड इन इंडिया कारों का निर्यात शुरू
  • बलेनो के बाद दूसरी कार गई जापान

Maruti Suzuki Fronx Japan Launched: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स बहुत तेजी से भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है और अब बिक्री में नए कारनामे कर रही है। ये पैसा वसूल कार देश की सबसे बड़ी कंपनी द्वारा बनाई जा रही है। सुजुकी जापान की वाहन निर्माता है जिसने अब फ्रॉन्क्स को अपने ही देश में लॉन्च किया है जो मेड इन इंडिया कार है। इसकी कुल 1,600 यूनिट पहले बैच में भारत से जापान भेजी गई हैं और वहां इसे सुजुकी ऑटम नाम से पेश किया गया है। बता दें कि 2016 में बलेनो जापान निर्यात की गई थी जिसके बाद फ्रॉन्क्स इस ब्रांड की दूसरी कार बन गई है। फ्रॉन्क्स का उत्पादन मारुति सुजुकी के सिर्फ गुजरात प्लांट में किया जा रहा है।

हाइटेक फीचर्स से लैस

अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Mahindra XUV700 पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट, भारत में 3 साल पूरी कर रही SUV

कितना दमदार है इंजन

हुड के अंदर झांकें तो मारुति सुजुकी ने नई फ्रॉन्क्स के साथ दो इंजन विकल्प दिए हैं। इनमें से पहला इंजन 1.0-लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट है जो स्मार्ट हाइब्र्रिड तकनीक के साथ आता है। मारुति सुजुकी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांशमिन के साथ पैडल शिफ्टर्स से लैस किया है। दूसरे नंबर पर 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीट इंजन आता है जो आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीक के साथ आता है। कंपनी ने कार के इस आधुनिक इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस ट्रांसमिशन के साथ आता है।

सीएनजी मॉडल भी जोरदार

नई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट भी मार्केट में खूब बिक रहा है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है। फ्रॉन्क्स के अगले और पिछले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं, वहीं क्रिस्टल ब्लॉक पैटर्न के एलईडी डीआरएल काफी आकर्षक लगते हैं। इसके अलावा नेक्सवेव ग्रिल, झुकती हुई छत और पूरी तरह एलईडी कनेक्टेड आरसीएल दिए गए हैं। कुल मिलाकर ये कार कम बजट वाले ग्राहकों के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरी है। जापान की इस वाहन निर्माता ने अब इस कार को भारत में बनाकर वापस जापान भेजा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited