होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जापान में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx, जानें वहां क्या है पैसा वसूल कार का नाम

Maruti Suzuki Fronx Japan Launched: मारुति सुजुकी ने जापान में मेड इन इंडिया फ्रॉन्क्स लॉन्च कर दी है जिसे वहां के मार्केट में सुजुकी ऑटम नाम से पेश किया गया है। सुजुकी जापान की वाहन निर्माता है जिसने अब फ्रॉन्क्स को अपने ही देश में लॉन्च किया है जो मेड इन इंडिया कार है।

Maruti Suzuki Fronx Japan LaunchMaruti Suzuki Fronx Japan LaunchMaruti Suzuki Fronx Japan Launch

2016 में बलेनो जापान निर्यात की गई थी जिसके बाद फ्रॉन्क्स इस ब्रांड की दूसरी कार बन गई है

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जापान में लॉन्च
  • मेड इन इंडिया कारों का निर्यात शुरू
  • बलेनो के बाद दूसरी कार गई जापान

Maruti Suzuki Fronx Japan Launched: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स बहुत तेजी से भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है और अब बिक्री में नए कारनामे कर रही है। ये पैसा वसूल कार देश की सबसे बड़ी कंपनी द्वारा बनाई जा रही है। सुजुकी जापान की वाहन निर्माता है जिसने अब फ्रॉन्क्स को अपने ही देश में लॉन्च किया है जो मेड इन इंडिया कार है। इसकी कुल 1,600 यूनिट पहले बैच में भारत से जापान भेजी गई हैं और वहां इसे सुजुकी ऑटम नाम से पेश किया गया है। बता दें कि 2016 में बलेनो जापान निर्यात की गई थी जिसके बाद फ्रॉन्क्स इस ब्रांड की दूसरी कार बन गई है। फ्रॉन्क्स का उत्पादन मारुति सुजुकी के सिर्फ गुजरात प्लांट में किया जा रहा है।

हाइटेक फीचर्स से लैस

अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये हो गई है जो टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख तक जाती है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के केबिन में कनेक्टेड कार तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 9-इंच एचडी स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिए गए हैं। सेफ्टी की बात करें तो यहां 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट, ईएसपी के साथ हिल होल्ड असिस्ट, रोल ओवर मिटिगेशन, एबीएस के साथ ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के अलावा आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed