Pravaig Defy: सिंगल चार्ज में 500 KM से ज्यादा रेंज देगी ये मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक SUV

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Pravaig ने देश में अपनी पहली e-SUV प्रवेग डेफी से पर्दा हटा लिया है. कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक डेफी की रियल वर्ल्ड रेंज 500 किमी से ज्यादा है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है.

2023 ीसर िाह सयूव राको िल ुर ाएग

मुख्य बातें
  • Pravaig Defy Electric SUV से हटा पर्दा
  • 1 चार्ज में देगी 500 किमी से ज्यादा रेंज
  • पलक झपकते पकड़ती है तूफानी रफ्तार

Pravaig Defy Electric SUV Breaks Cover: प्रवेग डायनामिक्स ने भारत में अपनी पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रवेग डेफी लॉन्च कर दी है. कंपनी का दावा है कि इस ई-एसयूवी की रियल वर्ल्ड यानी सड़क पर चलने वाली असल रेंज 500 किमी से ज्यादा है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है. प्रवेग डेफी की एक्सशोरूम कीमत 39.50 लाख रुपये रखी गई है और 2023 की तीसरी तिमाही से ये एसयूवी ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने वाली इस कंपनी ने डेफी के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है.

संबंधित खबरें

4.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंट स्पीड

संबंधित खबरें

नई प्रवेग डेफी एक तेज रफ्तार कार है जो सिर्फ 4.9 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी ने ये दावा भी किया है कि नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ दिलचस्प एडवांस्ड तकनीक मिलने वाली है. यहां रैपिड चार्जिंग तकनीक दी गई है जिसमें 90.2 किलोवाट-आर की बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 0-80 फीसदी चार्ज हो जाती है. इसमें लगी इलक्ट्रिक मोटर कुल 410 बीएचपी ताकत और 620 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. इनोवा हाइक्रॉस को ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिला है.

संबंधित खबरें
End Of Feed