नई Mahindra Thar Roxx 4WD की कीमत आई सामने, इस दाम पर खरीद सकेंगे

Mahindra Thar Roxx 4WD Price: महिंद्रा ने रॉक्स के 4डब्ल्यूडी वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 22.49 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट से करीब 1.8 लाख से 2 लाख रुपये तक महंगी है। कंपनी ने एमएक्स5, एएक्स5एल और एएक्स7एल में 4-व्हील ड्राइव विकल्प दिया है।

पनी ने इस वेरिएंट की शुरआती ्सोर मत 18.79 ला रुपये है

मुख्य बातें
  • नई महिंद्रा थार रॉक्स 4डब्ल्यू पेश
  • 18.79 लाख रुपये शुरुआती दाम
  • तीन ट्रिम्स में पेश हुआ ये सिस्टम
Mahindra Thar Roxx 4WD Price: महिंद्रा ने हालिया लॉन्च थार रॉक्स एसयूवी के 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत उजागर कर दी है। कंपनी ने इस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 22.49 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट से करीब 1.8 लाख से 2 लाख रुपये तक महंगी है। कंपनी ने एमएक्स5, एएक्स5एल और एएक्स7एल में 4-व्हील ड्राइव विकल्प दिया है और इसमें लगा डीजल इंजन 175 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने नई रॉक्स एसयूवी की पहली यूनिट नीलाम की है। इसकी सबसे बड़ी बोली 1.31 करोड़ रुपये तक गई जिसे कंपनी चैरिटी में देगी।

कितना बदला SUV का एक्सटीरियर

एक्सटीरियर की बात करें तो नई थार रॉक्स को इसके स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता लुक दिया गया है। हालांकि ताजा लुक के लिए नई 6 स्लैट ग्रिल, गोल एलईडी हेडलाइट्स, सी आकार के डीआरएल और अगले बंपर से जुड़े फॉग लाइट्स दिए गए हैं। अब इंडिकेटर्स एसयूवी के अगले फैंडर्स पर लगा दिए गए हैं, वहीं नई थार रॉक्स के साथ अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक और अलग किस्म के दिए गए हैं। नई थार रॉक्स 7 रंगों - टेंगो रेड, ऐवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्न्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू में पेश की गई है।

थार रॉक्स को मिला लंबा व्हीलबेस

नई महिंद्रा थार रॉक्स को लंबा व्हीलबेस दिया गया है जो इसके साथ मिले 2 एक्स्ट्रा दरवाजों के लिए जरूरी था। इससे केबिन में यात्रियों के बैठने की जगह भी बढ़ गई है। एसयूवी का सी-पिलर इसे और भी तगड़ा लुक देता है जिसके अगले हिस्से में चौकोर बीच की ग्लास विंडो और पिछले हिस्से में त्रिकोण आकार की पिछली विंडो दी गई है। इसके अलावा 3-डोर मॉडल से लिए गए डोर हैंडल्स, रियर व्यू मिरर और कई अन्य पुर्जे भी नई एसयूवी में देखने को मिले हैं। बता दें कि महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 से भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू करने वाली है।
End Of Feed