महिंद्रा थार अर्माडा नाम से लॉन्च हो सकता है एसयूवी का 5 दरवाजों वाला नया वेरिएंट
Mahindra ने हाल में कई सारे नाम अपनी नई गाड़ियों के लिए ट्रेडमार्क कराए हैं जिनमें Armada नाम भी शामिल है। ये कंपनी की एक पुरानी SUV का नाम था जिसे अब 5 दरवाजों वाली नई थार को दिया जा सकता है।

कंपनी 5 दरवाजों वाली नई थार एसयूवी को थार अर्माडा नाम से पेश कर सकती है।
- महिंद्रा वापस ला रही अर्माडा नेम प्लेट
- 5 दरवाजों वाली थार को मिल सकता है
- जल्द भारतीय मार्केट में की जाएगी लॉन्च
Mahindra Thar Armada 5 Door: महिंद्रा ने हाल में कई सारे नाम ट्रेडमार्क अपनी आगामी गाड़ियों के लिए कराए हैं जिनमें से सबसे दिलचस्प अर्माडा है। कंपनी 5 दरवाजों वाली नई थार एसयूवी को थार अर्माडा नाम से पेश कर सकती है। गौरतलब है कि महिंद्रा एक समय अर्माडा नाम की धाकड़ एसयूवी देश में बेचती थी, अब इस नाम की वापसी हो सकती है। भारत में इस नई ऑफरोड एसयूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और लॉन्च होते ही ये मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर से तगड़ा मुकाबला करने वाली है।
5-डोर में भी सस्ता वेरिएंट आएगा!
हाल में नई महिंद्रा थार 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अब अनुमान है कि इसे भी कंपनी रियर-व्हील ड्राइव विकल्प देगी। ये वेरिएंट थार 5-डोर का सबसे सस्ता मॉडल होगा। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि नई थार 5-डोर स्कॉर्पियो एन वाले मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। कंपनी आगामी ऑफ-रोडर की लंबाई के हिसाब से इसमें बदलाव करने वाली है। नई एसयूवी के पिछले हिस्से में समान पेंटालिंक सस्पेंशन मिलने वाले हैं। लंबे व्हीलबेस पर इस नई एसयूवी को तैयार किया जा रहा है जो केबिन में तीसरी पंक्ति के लिए पर्याप्त जगह लेकर आएगी।
ये भी पढ़ें : भारत में हुए क्रैश टेस्ट में टाटा सफारी और हैरियर को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
नई थार को मिलेंगे दो इंजन विकल्प
5 दारवाजों वाली नई थार के साथ महिंद्रा दो इंजन विकल्प देगी जिनमें से पहला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा टर्बो डीजल इंजन हैं। ये वही इंजन है जो मौजूदा मॉडल के साथ मिलते हैं, हालांकि 5-डोर थार में ये दोनों इंजन कुछ ज्यादा दमदार हो सकते हैं। यहां 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला करने के लिए दो और एसयूवी आ रही हैं जिनमें से 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी लॉन्च हो चुकी है, वहीं 5-डोर फोर्स गुरखा हैं जल्द मार्केट में एंट्री करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

MG ला रही है लैंड-क्रूजर जैसी SUV, ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर आया, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स

दिल्ली ईवी नीति 2.0 से 20,000 लोगों को मिलेगी नौकरी, इसके तहत क्या कुछ होगा, जानें सबकुछ

टाटा कर्व को मिला डार्क अपडेट, इतने लाख खर्च करने पर मिलेगी ‘ब्लैक-ब्यूटी’

Kia Syros को सेफ्टी में मिले 5 स्टार, नैक्सॉन को पछाड़ा लेकिन इस कार से पिछड़ी

Wagon R हुई ज्यादा सेफ, जेब पर पड़ेगी ज्यादा भारी, इतनी बढ़ गई कीमत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited