Mahindra BE 6 के टॉप मॉडल पैक 3 की कीमत का खुलासा, बेस मॉडल से 8 लाख रुपये महंगा

Mahindra BE 6 Pack 3 Price: महिंद्रा ने बीई 6 के टॉप मॉडल पैक 3 की कीमत भी उजागर कर दी है। यानी महिंद्रा बीई 6 के पैक 1 और पैक 3 की कीमत सामने आ चुकी है, हालांकि महिंद्रा ने अब तक बीई 6 पैक 2 की कीमत से पर्दा नहीं हटाया है। इसके अलावा कंपनी ने बुकिंग की तारीख और डिलीवरी की टाइमलाइन भी सामने ला दी है।

कंपनी ने बुकिंग की तारीख और डिलीवरी की टाइमलाइन भी सामने ला दी है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा बीई 6 का टॉप मॉडल लॉन्च
  • फीचर्स से लोडेड है बीई 6 पैक 3
  • 26.9 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत

Mahindra BE 6 Pack 3 Price: महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही बीई 6 और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की हैं। अब कंपनी ने बीई 6 के टॉप मॉडल पैक 3 की कीमत भी उजागर कर दी है। यानी महिंद्रा बीई 6 के पैक 1 और पैक 3 की कीमत सामने आ चुकी है, हालांकि महिंद्रा ने अब तक बीई 6 पैक 2 की कीमत से पर्दा नहीं हटाया है। इसके अलावा कंपनी ने बुकिंग की तारीख और डिलीवरी की टाइमलाइन भी सामने ला दी है। बीई 6 पैक 3 की एक्सशोरूम कीमत 26.9 लाख रुपये है और कीमत के हिसाब से कंपनी ने इसे हाइटेक फीचर्स से लोडेड रखा है।

दिखने में खूबसूरत नई कार

महिंद्रा बीई 6 का डिजाइन और स्टाइल बहुत जोरदार है और सड़क पर ये अपनी अलग मौजूदगी दर्ज करेगी। इसे किनारों पर कुछ पैनापन दिया है जो काफी अच्छा दिख रहा है। इसका स्पोर्टी लुक हर उम्र के लागों को टार्गेट कर तैयार किया गया है, खासतौर पर युवाओं के लिए। इसे जे शेप के एलईडी डीआरएल, छोटे साइज की ग्रिल, आक्रामक चेहरा और सी शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

End Of Feed