अब सड़कों पर दिखने लगेगी नई Mahindra Thar Roxx, कंपनी ने शुरू कर दी डिलीवरी

Mahindra Thar Roxx Delivery: महिंद्रा ने थार रॉक्स की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है। लॉन्च होते ही महिंद्रा की नई रॉक्स एसयूवी सुपरहिट हो गई है और बुकिंग शुरू होने के महज 60 मिनट में ही कंपनी ने 1.78 लाख बुकिंग हासिल कर ली हैं। अब कंपनी ने इस एसयूवी की डिलीवरी भारतीय गाहकों को देना शुरू कर दिया है।

अब सड़कों पर आपको ये एसयूवी चलती और अपना जलवा बिखेरती नजर आने लगेगी।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी शुरू
  • 1 घंटे में मिल गईं 1.78 लाख बुकिंग
  • 12.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
Mahindra Thar Roxx Delivery: महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स लॉन्च की है जसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये रखी है। लॉन्च होते ही महिंद्रा की नई रॉक्स एसयूवी सुपरहिट हो गई है और बुकिंग शुरू होने के महज 60 मिनट में ही कंपनी ने 1.78 लाख बुकिंग हासिल कर ली हैं। अब कंपनी ने इस एसयूवी की डिलीवरी भारतीय गाहकों को देना शुरू कर दिया है। यानी अब सड़कों पर आपको ये एसयूवी चलती और अपना जलवा बिखेरती नजर आने लगेगी। ये ना सिर्फ दिखने में जोरदार है, बल्कि शहरी के साथ कच्चे और चुनौतीपूर्ण रास्तों के हिसाब से तैयार की गई है।

नीलाम हुई पहली थार रॉक्स

महिंद्रा ने हाल में पहली महिंद्रा थार रॉक्स नीलाम की है जिसपर आनंद महिंद्रा ने सिग्नेचर किया है। कंपनी ने इस एसयूवी के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाले शख्स का नाम उजागर कर दिया है। स्पार्क मिंडा ग्रुप के सीईओ आकाश मिंडा ने पहली थार रॉक्स के लिए सबसे बड़ी 1.31 करोड़ की बोली लगाई है और उन्होंने दिल्ली में इस एसयूवी की डिलीवरी ली है। बता दें कि आकाश मिंडा ने ही 2020 में पहली 3 डोर थार के लिए सबसे बड़ी 1.11 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।
End Of Feed