हमेशा दिल जीतने वाली Mahindra Bolero का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, बजट में है कीमत

Mahindra ने ग्राहकों की पसंदीदा SUV में एक Bolero के Neo वेरिएंट का Limited Edition लॉन्च किया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है. कंपनी ने लिमिटेड एडिशन मॉडल को कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया है.

Mahindra Bolero Neo Limited Edition

कंपनी ने लिमिटेड एडिशन मॉडल को SUV के टॉप स्पेक एन10 वेरिएंट पर तैयार किया है.

मुख्य बातें
  • महिंद्रा बोलेरो निओ लिमिटेड एडिशन पेश
  • 11.49 लाख एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च
  • कई बड़े बदलावों के साथ आई ये SUV
Mahindra Bolero Neo Limited Edition: महिंद्रा बोलेरो का दबदबा पूरे भारत में हर जगह देखने को मिला है और अब कंपनी ने बोलेरो निओ का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है और कंपनी ने लिमिटेड एडिशन मॉडल को SUV के टॉप स्पेक एन10 वेरिएंट पर तैयार किया है. महिंद्रा बोलेरो निओ के स्पेशल एडिशन में कई बदलाव किए गए हैं, एक्सटीरियर पर नजर डालें तो स्की-रैक्स, फॉग लाइट्स, हेडलैंप्स के साथ जुड़े हुए एलईडी डीआरएल और डीप सिल्वर फिनिश वाले व्हील कवर्स स्टैंडर्ड मॉडल से अलग हैं.
केबिन में भी मिले बदलाव
महिंद्रा ने बोलेरो निओ लिमिटेड एडिशन के केबिन में भी बदलाव किए हैं जिनमें डुअल-टोन फॉ लैदर सीट्स, ड्राइवर और को-पैसेंजर के लिए लंबर सपोर्ट, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेंटर कंसोल के साथ सिल्वर आर्म रेस्ट, अगली और पिछली सीट्स के लिए आर्म रेस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ब्लूसेंस कनेक्टेड कार तकनीक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. SUV का इंटीरियर बहुत प्रीमियम नहीं है, लेकिन कीमत के हिसाब से ये पूरी तरह पैसा वसूल है.
तकनीकी बदलाव नहीं मिला
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने ग्राहकों की चहेती बोलेरो निओ के लिमिटेड एडिशन में कोई तकनीक बदलाव नहीं किया है. नई बोलेरो निओ एन10 लिमिटेड एडिशन को पहले जैसा 1.5-लीटर एमहॉक 100 डीजल इंजन मिला है. ये दमदार इंजन 100 बीएचपी ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने SUV के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है, वहीं ग्राहकों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिला है. ये पूरी तरह फैमिली कार है और इसमें 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited