Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
Mahindra BE 6 At Auto Expo 2025: महिंद्रा ने इस भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई बीई 6 शोकेस की है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। शानदार लुक के अलावा नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को बहुत दमदार बैटरी पैक भी दिया गया है जो पलक झपकते ही इस तेज रफ्तार पर ले आता है।
Auto Expo 2025 में नई Mahindra BE 6 EV शोकेस की है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है।
मुख्य बातें
- महिंद्रा बीई 6 ऑटो एक्सपो में शोकेस
- लोगों को खूब लुभा रही इलेक्ट्रिक SUV
- 18.90 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
Mahindra BE 6 At Auto Expo 2025: महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही नई बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च की है। इस ईवी ने सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग भी हासिल कर ली है। अब महिंद्रा ने इस भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई बीई 6 शोकेस की है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। शानदार लुक के अलावा नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को बहुत दमदार बैटरी पैक भी दिया गया है जो पलक झपकते ही इस तेज रफ्तार पर ले आता है। ऑटो एक्सपो 2025 में लोग इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जमकर इंक्वायरी कर रहे हैं। बता दें कि बीई 6 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
हाल में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी भारत एनकैप ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रैश टेस्ट करके देखा है। इस क्रैश टेस्ट में महिंद्रा बीई 6 ईवी को वयस्कों की सेफ्टी के लिए शानदार 32 में से 31.97 पॉइंट मिले हैं। बच्चों की सेफ्टी देखें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने 49 में से 45 अंक पाए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ बहुत आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिससे अंदर बैठे लोगों की सुरक्षा बढ़ती है।
टॉप मॉडल की कीमत
महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही बीई 6 और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की हैं। अब कंपनी ने बीई 6 के टॉप मॉडल पैक 3 की कीमत भी उजागर कर दी है। यानी महिंद्रा बीई 6 के पैक 1 और पैक 3 की कीमत सामने आ चुकी है, हालांकि महिंद्रा ने अब तक बीई 6 पैक 2 की कीमत से पर्दा नहीं हटाया है। इसके अलावा कंपनी ने बुकिंग की तारीख और डिलीवरी की टाइमलाइन भी सामने ला दी है। बीई 6 पैक 3 की एक्सशोरूम कीमत 26.9 लाख रुपये है और कीमत के हिसाब से कंपनी ने इसे हाइटेक फीचर्स से लोडेड रखा है।
दिखने में खूबसूरत नई कार
महिंद्रा बीई 6 का डिजाइन और स्टाइल बहुत जोरदार है और सड़क पर ये अपनी अलग मौजूदगी दर्ज करेगी। इसे किनारों पर कुछ पैनापन दिया है जो काफी अच्छा दिख रहा है। इसका स्पोर्टी लुक हर उम्र के लागों को टार्गेट कर तैयार किया गया है, खासतौर पर युवाओं के लिए। इसे जे शेप के एलईडी डीआरएल, छोटे साइज की ग्रिल, आक्रामक चेहरा और सी शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
जोरदार फीचर्स वाला केबिन
महिंद्रा का कहना है कि नई बीई 6 का केबिन एयरक्राफ्ट से प्रेरित होकर कॉकपिट जैसा बनाया गया है। यहां पैनोरमिक डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर नजर आए हैं। ईवी के साथ नया ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जोरदार लुक वाला गियर/मोड सिलेक्टर भी मिले हैं। हेड्सअप डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, एंबिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड वॉइस टेक, 16 स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ डॉल्बी अटमोस, लेवल 2 एडीएएस और वन टच पार्किंग फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
महिंद्रा ने बीई 6 के साथ 455 लीटर का बूट स्पेस दिया है, वहीं इसका फ्यूल टैंक 45 लीटर का है। कंपनी ने यहां 2 बैटरी पैक विकल्प दिए हैं, इनमें पहला 59 किलोवाट आर का है और दूसरा 79 किलोवाट आर का है। 59 किलोवाट आर बैटरी के साथ 170 किलोवाट पावर इलेक्ट्रिक मोटर जनरेट करती है, वहीं दमदार बैटरी पैक में ये मोटर 210 किलोवाट पावर और 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर नई बीई 6ई को 682 किमी तक चलाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited