Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी

Mahindra BE 6 At Auto Expo 2025: महिंद्रा ने इस भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई बीई 6 शोकेस की है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। शानदार लुक के अलावा नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को बहुत दमदार बैटरी पैक भी दिया गया है जो पलक झपकते ही इस तेज रफ्तार पर ले आता है।

Auto Expo 2025 में नई Mahindra BE 6 EV शोकेस की है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा बीई 6 ऑटो एक्सपो में शोकेस
  • लोगों को खूब लुभा रही इलेक्ट्रिक SUV
  • 18.90 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Mahindra BE 6 At Auto Expo 2025: महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही नई बीई 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च की है। इस ईवी ने सेफ्टी में 5-स्टार रेटिंग भी हासिल कर ली है। अब महिंद्रा ने इस भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई बीई 6 शोकेस की है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। शानदार लुक के अलावा नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को बहुत दमदार बैटरी पैक भी दिया गया है जो पलक झपकते ही इस तेज रफ्तार पर ले आता है। ऑटो एक्सपो 2025 में लोग इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जमकर इंक्वायरी कर रहे हैं। बता दें कि बीई 6 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है।

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली

हाल में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी भारत एनकैप ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रैश टेस्ट करके देखा है। इस क्रैश टेस्ट में महिंद्रा बीई 6 ईवी को वयस्कों की सेफ्टी के लिए शानदार 32 में से 31.97 पॉइंट मिले हैं। बच्चों की सेफ्टी देखें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी ने 49 में से 45 अंक पाए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ बहुत आधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिससे अंदर बैठे लोगों की सुरक्षा बढ़ती है।

टॉप मॉडल की कीमत

महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही बीई 6 और एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की हैं। अब कंपनी ने बीई 6 के टॉप मॉडल पैक 3 की कीमत भी उजागर कर दी है। यानी महिंद्रा बीई 6 के पैक 1 और पैक 3 की कीमत सामने आ चुकी है, हालांकि महिंद्रा ने अब तक बीई 6 पैक 2 की कीमत से पर्दा नहीं हटाया है। इसके अलावा कंपनी ने बुकिंग की तारीख और डिलीवरी की टाइमलाइन भी सामने ला दी है। बीई 6 पैक 3 की एक्सशोरूम कीमत 26.9 लाख रुपये है और कीमत के हिसाब से कंपनी ने इसे हाइटेक फीचर्स से लोडेड रखा है।

End Of Feed