Mahindra की इस SUV को देख खिंचे चले आ रहे ग्राहक, खूब हो रही इसकी इंक्वायरी

Mahindra XEV 9e At Auto Expo: महिंद्रा ने भारत मंडपम में जो स्टाल लगाया है उसपर बीई 6 और एक्सईवी 9ई डिस्प्ले की हैं। दोनों को ग्राहकों की बराबर प्रतिक्रिया महिंद्रा को मिल रही है। बता दें कि भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनकैप ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सेफ्टी के लिए पूरे 5 सितारे दिए हैं।

इलेक्ट्रि एसयूव ऑटो एक्सप मे लोगो ध्या अपन खींचन मे सफ रह

मुख्य बातें
  • ऑटो एक्सपो में दिखी एक्सईवी 9ई
  • ग्राहकों का ध्यान खींच रही ई एसयूवी
  • 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली महिंद्रा कार

Mahindra XEV 9e At Auto Expo: महिंद्रा हाल में एक्सईवी 9ई भारत में लॉन्च की है जिसे अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में डिस्प्ले किया गया है। शानदार लुक वाली ये इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही है। महिंद्रा ने भारत मंडपम में जो स्टाल लगाया है उसपर बीई 6 और एक्सईवी 9ई डिस्प्ले की हैं। दोनों को ग्राहकों की बराबर प्रतिक्रिया महिंद्रा को मिल रही है। बता दें कि भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनकैप ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सेफ्टी के लिए पूरे 5 सितारे दिए हैं।

क्रैश टेस्ट में 5-स्टार

नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रैश टेस्ट भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनसीएपी ने करके देखा है। इस क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। बता दें कि वयस्कों की सेफ्टी के लिए इस ईवी को 32 में से 32 अंक मिले हैं जो बेहतरीन रेटिंग है, वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए इस 49 में से 45 अंक दिए गए हैं। यानी एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग नई कार ने हासिल कर ली है।

हाल में आया टॉप मॉडल

महिंद्रा ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का टॉप मॉडल लॉन्च किया है जिसे पैक 3 नाम दिया गया है। नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक 3 की एक्सशोरूम कीमत 30.50 लाख रुपये है। अब तक कंपनी ने दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी के पैक 2 की कीमत का ऐलान नहीं किया है। महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई के लिए 14 फरवरी 2025 से आप इसके लिए बुकिंग कर सकते हैं, वहीं कई चरणों में 14 जनवरी से आप कार को चलाकर देख सकते हैं। इसके बाद 7 फरवरी से पूरे देश में इन दोनों ईवी की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।

End Of Feed