नई Mahindra इलेक्ट्रिक कार को खरीदने लगी भीड़, 10,000 से ज्यादा ग्राहकों ने कराई बुकिंग

Mahindra Automotive ने हाल में नई XUV400 Electric SUV की बुकिंग भारत में शुरू की है जिसे 10,000 से ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है. नई XUV400 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है.

26 जनरी िंरा ने नई XUV400 की िंग ना ि था

मुख्य बातें
  • महिंद्रा XUV400 की जोरदार डिमांड
  • 10,000 से ज्यादा ग्राहकों ने की बुकिंग
  • 15.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Mahindra XUV400 Bookings: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने भारत में बिल्कुल नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है जिसके लिए ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया कंपनी को मिलने लगी है. 26 जनवरी को महिंद्रा ने नई XUV400 की बुकिंग लेना शुरू किया था और अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इस ईवी के लिए अब तक 10,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग्स मिल चुकी हैं. बता दें कि महिंद्रा ने XUV400 की पहली यूनिट नीलामी के लिए पेश की है जिसे महिंद्रा के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस और मशहूर फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू ने खासतौर पर तैयार किया है.

संबंधित खबरें

Mahindra XUV400

संबंधित खबरें

21,000 रुपये में करें बुकिंग

संबंधित खबरें
End Of Feed