नई Mahindra इलेक्ट्रिक कार को खरीदने लगी भीड़, 10,000 से ज्यादा ग्राहकों ने कराई बुकिंग
Mahindra Automotive ने हाल में नई XUV400 Electric SUV की बुकिंग भारत में शुरू की है जिसे 10,000 से ज्यादा ग्राहकों ने बुक कर लिया है. नई XUV400 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है.
26 जनवरी को महिंद्रा ने नई XUV400 की बुकिंग लेना शुरू किया था
मुख्य बातें
- महिंद्रा XUV400 की जोरदार डिमांड
- 10,000 से ज्यादा ग्राहकों ने की बुकिंग
- 15.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
Mahindra XUV400 Bookings: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने भारत में बिल्कुल नई XUV400 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी है जिसके लिए ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया कंपनी को मिलने लगी है. 26 जनवरी को महिंद्रा ने नई XUV400 की बुकिंग लेना शुरू किया था और अब कंपनी ने ऐलान किया है कि इस ईवी के लिए अब तक 10,000 से ज्यादा प्री-बुकिंग्स मिल चुकी हैं. बता दें कि महिंद्रा ने XUV400 की पहली यूनिट नीलामी के लिए पेश की है जिसे महिंद्रा के चीफ डिजाइनर प्रताप बोस और मशहूर फैशन डिजाइनर रिमजिम दादू ने खासतौर पर तैयार किया है.
Mahindra XUV400
21,000 रुपये में करें बुकिंग
महिंद्रा XUV400 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इस इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग कर सकते है. एक्सयूवी300 पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स - ईसी और ईएल में लॉन्च किया गया है और इनकी एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का कहना है कि पहली 5,000 बुकिंग्स के लिए ये खास कीमत उपलब्ध कराई गई है. लेकिन अब इस कार को 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, ऐसे में कंपनी जल्द इसकी कीमत में इजाफा करेगी.
Mahindra XUV400
26 जनवरी से शुरू हुई बुकिंग
देशभर में महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक SUV को कई चरणों में पेश करने वाली है और इसकी बुकिंग 26 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई है. पहले चरण में ये ईवी 34 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं मार्च 2023 से ग्राहकों को XUV400 ईएल की डिलीवरी मिलनी शुरू होगी. महिंद्रा XUV400 ईसी के ग्राहकों को इस कार का इंतजार दिवाली तक करना होगा. इस इलेक्ट्रिक SUV की बैटरी और मोटर के साथ 3 साल या असंख्य किलोमीटर की वारंटी दी गई है, विकल्प में 8 साल या 1.60 लाख किमी की वारंटी भी ग्राहकों को मिलेगी.
456 किमी तक मिलेगी रेंज
महिंद्रा XUV400 ईसी कम दमदार वेरिएंट है जिसके साथ 34.5 किलोवाट-आर बैटरी लगाई गई है. ये बैटरी पैक 159 पीएस ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, सिंगज चार्ज में ये बैटरी पैक 375 किमी तक रेंज देता है. इसे 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट चार्जर के विकल्प दिए गए हैं. XUV400 ईएल की बात करें तो इसे 39.4 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में इसे 456 किमी तक रेंज देता है, ताकत दोनों वेरिएंट की समान है.
रफ्तार और मुकाबला दोनों धाकड़
सिर्फ 8.3 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है. इस कार को फन, फास्ट और फियरलेस जैसे ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. भारत में नई महिंद्रा XUV400 का सीधा मुकाबला टाटा नैक्सॉन ईवी से होगा, इसके अलावा एमजी जैडएस ईवी और ह्यून्दे कोना भी इसका मुकाबला करेंगे. कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक SUV 5 रंगों - आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू में लॉन्च कर है. यहां डुअल टोन में सेटिन कॉपर विकल्प भी मौजूद है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited