निखत जरीन को महिंद्रा ने दिया ऐसा तोहफा, मर्सिडीज का प्लान कर दिया ड्रॉप
Mahindra ने ताजा बॉक्सिंग चैंनियन बनी निखत जरीन को तोहफे में Thar SUV दी है जिसके बाद उन्होंने मर्सिडीज की लग्जरी कार खरीदने का प्लान ड्रॉप कर दिया है. निखत ने हाल में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
निखत ने वियतनाम की बॉक्सर को 5-0 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया है
- महिंद्रा ने निखत जरीन को दिया गिफ्ट
- थार मिली तो बदला मर्सिडीज का प्लान
- जोरदार दिखती है महिंद्रा थार ऑफरोडर
Mahindra Gifts Thar SUV To Nikhat Zareen: महिंद्रा एंड महिंद्रा समय-समय पर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को अपने ब्रांड की जोरदार गाड़ियां तोहफे में देती रहती है. अब कंपनी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लाने वाली निखत जरीन को नई महिंद्रा थार गिफ्ट की है. निखत ने वियतनाम की बॉक्सर को 5-0 से मात देकर गोल्ड अपने नाम किया है जिसके बाद उन्हें 1 लाख डॉलर प्राइज मनी भी मिली है. इस राशि से निखत अपने लिए मर्सिडीज की लग्जरी कार लेने का प्लान बना रही थीं, लेकिन नई महिंद्रा थार मिलने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल लिया है. अब वो इस राशि से अपने माता-पिता को हज पर भेजेंगी.
पहले भी खिलाड़ियों को दिए तोहफे
ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड लाने वाले नीरज चोपड़ा को महिंद्रा ने कस्टम कार तोहफे में दी थी जिसपर उनके इस कारनामे को अंकित भी किया गया था. उस समय कंपनी की नई एक्सयूवी700 नीरज चोपड़ा को गिफ्ट की गई थी. इसके अलावा सुनित अंतिल, अवनि लेखरा को भी कंपनी ने गाड़ियां तोहफे में दी हैं. खिलाड़ियों के अलावा समाज सेवा और कई अन्य लोगों को भी आनंद महिंद्रा कई नायाब तोहफे देते रहते हैं.
जनवरी में लॉन्च हुई सबसे सस्ती थार
महिंद्रा ने सबसे सस्ती थार जनवरी 2023 में लॉन्च की है. कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए नई थार आरडब्ल्यूडी को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया था जो 9.99 लाख से शुरू होकर 13.49 लाख तक जाती है. कुछ समय पहले कंपनी ने इसे खत्म कर दिया है और गाड़ी की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा कर दिया है. अब नई महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये हो चुकी है. हालांकि महिंद्रा ने बेस डीजल मॉडल एएक्स (O) और एलएक्स पेट्रोल एटी वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
किस मॉडल पर कितनी वेटिंग
महिंद्रा थार 2डब्ल्यू के पेट्रोल वेरिएंट पर जहां 3 महीने की वेटिंग दी जा रही है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 16 से 18 महीने तक इंतजार करना होगा. 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स 3 महीने की वेटिंग के साथ बिक रहे हैं. इस नए मॉडल के अलावा महिंद्रा जल्द ही भारत में 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हालिया शोकेस जिम्नी से होने वाला है.
इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी
नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है. कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है. थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है, कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं.
दिखने में कितनी अलग है एसयूवी
लुक्स की बात करें तो 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी वेरिएंट लगभग एक जैसे दिखते हैं, कमी है तो सिर्फ 4-व्हील ड्राइव बैज की. 2023 महिंद्रा थार को नए रंग - ब्लेजिंग ब्रोन्ज में पेश किया गया है, इसके अलावा इस वेरिएंट को कंपनी ने सिर्फ हार्ड टॉप ऑप्शन में ही पेश किया है. यहां स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक-अनलॉक जैसे फीचर्स एसयूवी के सेंटर कंसोल पर दिए गए हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited