होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लीजिए पता लग गया... 5 दरवाजों वाली Mahindra Thar कब भारत में की जाएगी लॉन्च

Mahindra की नई Thar 5-Door को लेकर लंबे समय से बहुत सी खबरे आ रही हैं, कहीं लॉन्च की टाइमलाइन तो कहीं ग्लोबल डेब्यू की तारीख तक बता दी गई। लेकिन अब महिंद्रा ने बताया है कि नई थार कब लॉन्च की जाएगी।

Mahindra Thar RWD Gets New BadgeMahindra Thar RWD Gets New BadgeMahindra Thar RWD Gets New Badge

5 दरवजों ाल नई महिं्रा थार 2024 में हीं न् की ाएगी

मुख्य बातें
  • महिंद्रा ने बताया कब आएगी थार 5-डोर
  • 15 अगस्त को ग्लोबल डेब्यू थी अफवाह
  • कंपनी ने इंस्टाग्राम पर दी इसकी सफाई

Mahindra Thar 5-Door Launch Details: महिंद्रा थार 5-डोर को लेकर लंबे समय से कई सारे कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया गया था। ताजा खबरों में कहा जा रहा था कि महिंद्रा 15 अगस्त 2023 को नई थार 5-डोर से पर्दा हटाने वाली है और ये ग्लोबल डेब्यू भारत नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका से किया जाने वाला है। अब महिंद्रा ने इसे लेकर सब कुछ साफ कर दिया है। कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबरों को अफवाह बताया है और कहा है कि कंपनी ने अब तक इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख पर फैसला नहीं लिया है। इसके अलावा ये भी बताया गया कि 5 दरवाजों वाली नई महिंद्रा थार 2024 में कहीं लॉन्च की जाएगी।

ये भी पढ़ें : टाटा पंच की टेंशन बढ़ाने आ रही है नई ह्यून्दे एक्सटर, कम कीमत वाली जोरदार कार

5-डोर में भी सस्ता वेरिएंट आएगा!

End Of Feed