Mahindra Scorpio N खरीदना अब हुआ महंगा, जानें कंपनी ने कितनी बढ़ाई SUV की कीमत

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने ग्राहकों की चहेती एसयूवी स्कॉर्पियो एन की कीमत में 39,300 रुपये तक बढ़ोतरी की है। Scorpio N SUV की नई शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.60 रुपये है जो 24.54 लाख तक जाती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की नई शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.60 रुपये है जो 24.54 लाख तक जाती है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत बढ़ी
  • 39,300 रुपये तक हुई बढ़ोतरी
  • भारत में ग्राहकों के बीच पॉपुलर

Mahindra Scorpio N Price Hike: महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर हो चुकी स्कॉर्पियो एन एसयूवी की कीमत में 39,300 रुपये तक बढ़ोतरी की है। कंपनी ने सबसे ज्यादा दाम एसयूवी के Z8L पेट्रोल एमटी 6S और Z8L डीजल MT 2WD 6S वेरिएंट के बढ़ाए हैं। दूसरी तरफ कुछ चुनिंदा वेरिएंट - Z8L डीजल AT 4WD 7S, Z8 डीजल AT 4WD 7S, Z8L डीजल MT 4WD 7S, Z8 डीजल AT 4WD 7S, Z4 डीजल AT 4WD 7S और Z4 डीजल MT 4WD 7S की कीमत सिर्फ 600 रुपये बढ़ाई गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की नई शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.60 रुपये है जो 24.54 लाख तक जाती है।

संबंधित खबरें

जोरदार है नई स्कॉर्पियो का मुकाबला

संबंधित खबरें

महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो एन को अर्बन एसयूवी कहा है जो बिल्कुल नए सिरे से तैयार की गई है और इसके साथ सबकुछ नया दिया गया है। नई जनरेशन मॉडल का एक्सटीरियर और इंटीरियर मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नया है। मुकाबले पर नजर डालें तो भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, ह्यून्दे क्रेटा और ह्यून्दे एल्कजार जैसी कारों से होने वाला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed