Mahindra Thar खरीदने का है प्लान तो बढ़ा लें अपना बजट, कंपनी ने इतनी बढ़ाई कीमत

Mahindra & Mahindra ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर Thar SUV की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने थार की कीमत 43,500 रुपये तक बढ़ा दी है। इसके अलावा एंट्री लेवल वेरिएंट को 28,000 रुपये महंगा किया गया है।

एंट्री लेवल एलएक्स हार्ड टॉप पेट्रोल एटी आरडब्ल्यूडी का दाम 28,001 रुपये बढ़ाया गया है।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार की कीमत में बढ़ोतरी
  • 43,500 रुपये तक महंगी हुई
  • जल्द आ रही महिंद्रा थार 5-डोर

Mahindra Thar Price Hike: महिंद्रा ने भारत में स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत बढ़ाने के बाद अब महिंद्रा थार की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस ऑफरोड एसयूवी की कीमत 43,500 रुपये तक बढ़ा दी है। थार एएक्स ऑप्शनल हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी और एसएक्स हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी की कीमत में सबसे बड़ी बढ़ोतरी हुई है। इकसे एंट्री लेवल एलएक्स हार्ड टॉप पेट्रोल एटी आरडब्ल्यूडी का दाम 28,001 रुपये बढ़ाया गया है, वहीं बाकी सारे वेरिएंट्स 16,200 रुपये महंगे कर दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है। थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं।

End Of Feed