दशहरे पर लेने वाले हैं Mahindra XUV 3X0 तो बढ़ा लें बजट, 3 दिन सस्ती मिलेगी SUV

Mahindra XUV 3X0 Price Hike: त्योहारी सीजन शुरू होते ही कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। महिंद्रा ने 30,000 रुपये तक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है जो 6 अक्टूबर2024 से लागू होगी। यानी अब भी इसे 3 दिन के भीतर मौजूदा की पर ही खरीदा जा सकता है।

महिंद्रा ने 30,000 रुपये तक इसकी कीमत बढ़ा दी है जो 6 अक्टूबर2024 से लागू होगी

मुख्य बातें
  • Mahindra XUV 3X0 की कीमत बढ़ी
  • 30,000 रुपये तक महंगी हुई ये कार
  • 6 अक्टूबर से लागू होंगे बढ़े हुए दाम
Mahindra XUV 3X0 Price Hike: महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3एक्स0 बहुत तेजी से भारतीय मार्केट में पॉपुलर हुई है और अब ये ग्राहकों की नई फेवरेट है। त्योहारी सीजन शुरू होते ही कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। महिंद्रा ने 30,000 रुपये तक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है जो 6 अक्टूबर2024 से लागू होगी। यानी अब भी इसे 3 दिन के भीतर मौजूदा की पर ही खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है।

कौन सा वेरिएंट हुआ कितना महंगा

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के पेट्रोल वेरिएंट से शुरू करें तो कंपनी ने एमएक्स3 प्रो, एएक्स7 और एएक्स7एल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि बेस मॉडल एमएक्स1 और मिड स्पेक एएक्स5 पेट्रोल की कीमत में सबसे ज्यादा 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3 और एएक्स5एल के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा डीजल वेरिएंट्स में एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3 और एएक्स5 के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ गए हैं, वहीं डीजल एमएक्स2, एमएक्स3 प्रो, एएक्स7 और एएक्स7एल की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
End Of Feed