महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में बढ़ी बढ़ोतरी, जानें अब कितना पहुंचा शुरुआती दाम

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 33,500 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। ये एसयूवी भारतीय मार्केट में लंबे समय से खूब पसंद की जा रही है और अब तक ग्राहकों को इस एसयूवी के लिए ठीक-ठाक वेरिंग पीरियड मिल रहा है।

कंपनी स्कॉरपि क्ासि की कीम में 33,500 रुये तक बढ़ोतरी कर दी है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक हुई महंगी
  • 33,500 तक बढ़ी एसयूवी की कीमत
  • अब 13,58,600 रुपये शुरुआती दाम

Mahindra Scorpio Classic Price Hike: महिंद्रा स्कॉर्पियो का जलवा अब तक बरबरार है और नई स्कॉर्पियो एन लॉन्च करने के बावजूद स्कॉर्पियो क्लासिक मार्केट में धड़ल्ले से बिक रही है। अब कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 33,500 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। ये दो वेरिएंट्स - एस और एस11 में उपलब्ध है जिसके एस11 वेरिएंट की कीमत 29,199 रुपये बढ़ाई गई है। बता दें कि एसयूवी के एस11 सीसी वेरिएंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है। ये भी बता दें कि दाम में बढ़ोतरी के बाद अब महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13,58,600 रुपये हो गई है जो 17,05,601 रुपये तक जाती है।

लुक में सदाबहार महिंद्रा स्कॉर्पियो

नए मॉडल को बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ बेचा जा रहा और इसका लुक हमेशा से बहुत जोरदार बना रहा है। पिछले मॉडल के मुकाबले नई 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई है। इनमें ताजा प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, नई ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश वाली 6 खड़ी स्लेट्स, नया लोगो, एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर और स्किड प्लेट्स के अलावा खड़े शेप के एलईडी टेललैंप्स, 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डुअल टोन क्लैडिंग शामिल हैं।

End Of Feed