2024 Mahindra Thar Roxx का नया केबिन आया सामने, खास है Mocha Brown Interior

mahindra thar roxx mocha brown cabin: थार रॉक्स का नया मॉक ब्राउन थीम वाला इंटीरियर महिंद्रा ने दिखाया है। ये सिर्फ 4 बाय 4 रेंज में ही मिलेगा और कंपनी इस नई थीम के बदले अलग से कोई पैसा नहीं लेने वाली। बता दें कि महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 की सुबह 11 बजे से नई थार रॉक्स के लिए ऑर्डर लेना शुरू करेगी।

महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 की सुबह 11 बजे से नई थार रॉक्स के लिए ऑर्डर लेना शुरू करेगी

मुख्य बातें
  • Thar Roxx New Mocha Brown Cabin
  • सिर्फ 4X4 Variant के साथ मिलेगा ये Interior
  • 3 October सुबह 11 AM से Booking शुरू
Mahindra Thar Roxx Mocha Brown Cabin: महिंद्रा की नई थार रॉक्स भारतीय मार्केट में हंगामा मचाने के लिए तैयार है। कंपनी 3 अक्टूबर से रॉक्स 5 डोर ऑफरोड एसयूवी की बुकिंग शुरू करने वाली है। इससे ठीक पहले इसका नया मॉक ब्राउन थीम वाला इंटीरियर महिंद्रा ने दिखाया है जो खासतौर पर सिर्फ 4 बाय 4 वर्जन के साथ उपलब्ध होगा। बाकी सभी वेरिएंट्स में आपको आइवरी थीम ही मिलने वाली है। दिलचस्प ये भी है कि 4 बाय 4 रेंज पर कंपनी इस नई थीम के बदले अलग से कोई पैसा नहीं लेने वाली। बता दें कि महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 की सुबह 11 बजे से नई थार रॉक्स के लिए ऑर्डर लेना शुरू करेगी।

4 बाय 4 की कीमत कितनी है?

महिंद्रा ने हाल में नई थार रॉक्स एसयूवी के 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत उजागर की है और अब इसके कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट भी तय कर लिया है। नई थार रॉक्स में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 21,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने इस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 22.49 लाख रुपये तक जाती है। ये कीमत 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट से करीब 1.8 लाख से 2 लाख रुपये तक महंगी है। कंपनी ने एमएक्स5, एएक्स5एल और एएक्स7एल में 4-व्हील ड्राइव विकल्प दिया है और इसमें लगा डीजल इंजन 175 बीएचपी ताकत बनाता है।
End Of Feed