महिंद्रा ने पेश किया अपना पहला सीएनजी ट्रैक्टर, हर घंटे होगी 100 रुपये की बचत

ट्रैक्टर के मार्केट की नामचीन कंपनी Mahindra ने अपना पहला CNG से चलने वाला Tractor पेश किया है। ये ट्रैक्टर डीजल मॉडल के मुकाबले बहुत बेहतर और किफायती है जो हर घंटे लगभग 100 रुपये बचाता है।

सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में इससे पर्दा हटाया गया

मुख्य बातें
  • महिंद्रा सीएनज ट्रैक्टर से हटा पर्दा
  • डीजल ट्रैक्टर से हर चीज में अच्छा
  • हर घंटे करेगा 100 रुपये की बचत
Mahindra First CNG Tractor: भारत के शीर्ष ट्रैक्टर निर्माताओं में एक और किसानों के पसंदीदा ब्रांड महिंद्रा ने अपना पहला सीएनजी मोनो फ्यूल ट्रैक्टर पेश किया है। कंपनी ने नागपुर में हुए एग्रोविजन में ये ट्रैक्टर पेश किया है जो मध्य भारत की सबसे बड़ी कृषि समिट मानी जाती है। महिंद्रा युवा रेंज के इस नए सीएनजी ट्रैक्टर को चार दिनों तक चलने वाली इस समिट के पहले ही दिन पेश किया गया है। दिलचस्प ये है कि इस ट्रैक्टर में डीजल की जगह सीएनजी डलती है तो बड़ी मात्रा में प्रदूषण कम करती है। यही वजह थी कि सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में इससे पर्दा हटाया गया।
संबंधित खबरें

खर्च बचेगा, प्रदूषण घटेगा

संबंधित खबरें
कंपनी ने कहा है कि ये ट्रैक्टर सीएनजी से चलता है और इसमें ना सिर्फ कम ईंधन लगेगा, बल्कि प्रदर्शन बेहतर होने के साथ लागत भी कम आएगी। इसे महिंद्रा की चेन्नई स्थित रिसर्च वैली में बनाया और जांचा गया है। महिंद्रा का दावा है कि ये सीएनजी ट्रैक्टर इसके डीजल मॉडल जितना की दमदार है और इसमें ईंधन की खपत 70 प्रतिशत तक कम होती है। इसमें इंजन का वाइब्रेशन भी बहुत कम है और आवाज भी ज्यादा नहीं करता। कुल मिलाकर ये आरामदायक होने के साथ तेजी से काम करता है और इंजन की उम्र भी ज्यादा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed