महिंद्रा ने खामोशी से पेश किया थार का नया रंग, अलग लेवल पर एसयूवी का क्रेज

Mahindra Thar New Colour: महिंद्रा ने खामोशी से थार एसयूवी का नया स्टेल्थ ब्लैक कलर पेश किया है। हाल में कंपनी ने इसका अर्थ एडिशन लॉन्च किया था और एक नया कलर यहां भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है।

Mahindra Thar New Colour Scheme

कंपनी ने इसे स्टेल्थ ब्लैक नाम दिया है।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार का नया रंग आया
  • स्टेल्थ ब्लैक कलर स्कीम पेश
  • भारत में लंबे समय से पॉपुलर

महिंद्रा ने खामोशी से थार का नया कलर पेश किया है जिसने संभवत: ब्रांड के खास नेपोली ब्लैक कलर की जगह ली है। कंपनी ने इसे स्टेल्थ ब्लैक नाम दिया है। महिंद्रा थार अब तक कुल मिलाकर 6 रंगों में उपलब्ध है जो — मिस्टिक कॉपर, गैलेक्सी ग्रे, स्टेल्थ ब्लैक, रॉकी बेज, रेड रेज और अक्वा मरीन हैं। ग्राहकों की चहेती थार एसयूवी का अर्थ एडिशन हाल में लॉन्च हुआ है, इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये है। थार अर्थ एडिशन के टॉप मॉडल की कीमत 17.60 लाख तक जाती है। अर्थ एडिशन को खास मैट शेड दिया है जिसे कंपनी ने डेजर्ट फ्यूरी नाम दिया है। इसके अलावा कंपनी ने स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ भी यही पेंट स्कीम पेश की है।

हाल में आया अर्थ एडिशन

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने थार अर्थ एडिशन लॉन्च किया है जिसके केबिन में भी यही कलर दिया है। इसे लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो ब्लैक बेज का डुअल टोन फिनिश दिया गया है। डेजर्ट से प्रेरित इस एसयूवी पर रेगिस्तान के ड्यून्स का आकार केबिन के हेडरेस्ट पर दिया गया है। स्पेशल एडिशन में स्टीयरिंग व्हील पर महिंद्रा लोगो, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल पर डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है। कुल मिलाकर अंदर और बाहर से थार का अर्थ एडिशन दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल से बहुत ज्यादा आकर्षक है।

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी ने दिया ग्रैंड विटारा पर 1 लाख से भी ज्यादा डिस्काउंट, लूट सको तो लूट लो ऑफर

मिलेगा स्पेशल नंबर

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के हर मॉडल को खास नंबर केबिन में दिया गया है। ये व्हीकल आइडेंटिफिकेशन प्लेट होगी जिसकी शुरुआत नंबर 1 से शुरू होगी। ऐसा लिमिटेड एडिशन में होता है, हालांकि महिंद्रा ने अब तक ये नहीं बताया कि इस एडिशन की कितनी यूनिट बेची जाएंगी। थार 4-व्हील ड्राइव के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं, ये दोनों 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। भारतीय मार्केट में इस एसयूवी की जोरदार डिमांड है और वेटिंग भी लंबी मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited