Mahindra ने वापस बुलाईं हजारों Scoaprio N और XUV700, कहीं आपकी SUV तो लिस्ट में नहीं?

Mahindra ने अपनी नई Scorpio N और XUV700 के लिए रिकॉल जारी किया है जिसमें 19,000 से ज्यादा SUVs को वापस बुलाया गया है. कंपनी सभी प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क कर रही है और मुफ्त में मरम्मत करेगी.

नो रो ंबी वेिंग राको जा रह और एक्सयूव700 के लि तो राको 2 साल इं रन पड़ है.

मुख्य बातें
  • Scorpio N और XUV700 हुईं रिकॉल
  • 19,000 से ज्यादा यूनिट वापस बुलाईं
  • Free में की जाएगी गाड़ियों की मरम्मत
Mahindra Scorpio And XUV700 Recall: महिंद्रा की दो एसयूवी जो इस समय मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड में हैं वो महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 हैं. कंपनी की इन दोनों कारों पर लंबी वेटिंग ग्राहकों को दी जा रही है और एक्सयूवी700 के लिए तो ग्राहकों को 2 साल इंतजार करना पड़ रहा है. अब कंपनी ने इन दोनों एसयूवी के लिए खामोशी से रिकॉल जारी किया है. कंपनी ने इन दोनों एसयूवी की कुल 19,000 से ज्यादा यूनिट वापस बुलाई हैं जिनमें 12,566 एक्सयूवी700 हैं और 6,618 यूनिट स्कॉर्पियो एन की हैं. सभी प्रभावित एसयूवी का उत्पादन 1 जुलाई से 11 नवंबर 2022 के बीच किया गया है.
संबंधित खबरें
इस दिक्कत के चलते किया रिकॉल
संबंधित खबरें
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि महिंद्रा द्वारा स्कॉर्पियो एन और एक्सयूवी700 के लिए जारी रिकॉल इनके बेलो हाउसिंग में लगे रबर हब की जांच और उसे रिप्लेस करने के लिए किया गया है. बता दें कि इन दोनों एसयूवी के सिर्फ मैनुअल वेरिएंट को ही वापस बुलाया गया है और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर इसका कोई असर नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि इस दिक्कत की वजह वेंडर द्वारा क्वालिटी कंट्रोल में की गई लापरवाही है. इस समस्या में एसयूवी के क्लच बेल हाउसिंग में लगी रबर का ठीक तरह काम ना करना शामिल है.
संबंधित खबरें
End Of Feed