2023 Mahindra Bolero अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च, कीमत में हुआ इजाफा
Mahindra Automotive ने अपनी सभी गाड़ियों को 1 अप्रैल से लागू हो रहे नए ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट करना शुरू कर दिया है. हाल में नई Bolero लॉन्च की गई है जो BS6 Phase-II और RDE कंप्लायंट इंजन के साथ आई है.
नई बोलेरो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 9.78 लाख रुपये हो चुकी है.
मुख्य बातें
- 2023 महिंद्रा बोलेरो भारत में लॉन्च
- अपडेटेड इंजन के साथ आई SUV
- शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में फेमस
2023 Mahindra Bolero Launched With Updated Engine: महिंद्रा ने अपग्रेडेड इंजन के साथ बोलेरो लॉन्च कर दी है जो 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए ईंधन नियमों के उपयुक्त है. नए रियल टाइम एमिशन और बीएस6 फेज-2 के हिसाब से बदल चुकी नई बोलेरो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 9.78 लाख रुपये हो चुकी है. महिंद्रा ने बोलेरो के अलावा अन्य कई कारों को भी अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है जिनमें बोलेरो निओ और एक्सयूवी300 शामिल हैं. कंपनी ने इंजन में बड़े बदलाव के साथ नई बोलेरो की कीमत में भी इजाफा कर दिया है.
कितना दमदार है इंजन
दमदार लुक वाली ये एसयूवी भारत के शहरी इलाकों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में पसंद की जाती है. कंपनी ने इसके साथ 1.5-लीटर एमहॉक75 डीजल इंजन दिया है जो 75 बीएचपी ताकत और 210 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई बोलेरो का ये इंजन अब बीएस6 फेज 2 और आरडीई ईंधन नियमों के उपयुक्त है, इसके साथ सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. कुल मिलाकर 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए नियमों के हिसाब नई बोलेरो पूरी तरह तैयार है.
कितनी बढ़ी एसयूवी की कीमत
महिंद्रा ने नई बोलेरो एसयूवी को 3 वेरिएंट्स - बी4, बी6 और बी6 ऑप्शनल में पेश किया है. बी4 वेरिएंट की कीमत में महिंद्रा ने 24,601 रुपये का इजाफा किया है जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 9.78 लाख रुपये हो गई है. इसके बाद बी6 वेरिएंट की बारी आती है जिसकी कीमत अब 9.99 लाख रुपये हो गई है. अंत में बी6 ऑप्शनल वेरिएंट आता है जिसकी एक्सशोरूम कीमत में 30,600 रुपये इजाफा हुआ है, अब इस वेरिएंट की कीमत 10.79 लाख रुपये हो गई है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited