New Mahindra BE 6e: Mahindra ने लॉन्च की बिल्कुल नई BE 6e SUV; जानें कीमत, फीचर्स, रेंज के बारे में
Mahindra BE 6e Electric SUV: कंपनी ने 2022 में नई ईवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था जो ईवी.05 कोडनेम के साथ शोकेस की गई थी। बीई6 महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, इसके साथ ही बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी प्रोडक्शन में जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और लुक के साथ स्टाइल में ये बहुत जोरदार लग रही है।
- महिंद्रा ने लॉन्च की नई बीई 6ई
- जोरदार लुक वाली इलेक्ट्रिक कार
- सिंगल चार्ज में 682 किमी चलेगी
Mahindra BE 6e Electric SUV: महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई बीई 6ई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और लुक के साथ स्टाइल में ये बहुत जोरदार लग रही है। कंपनी ने 2022 में नई ईवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था जो ईवी.05 कोडनेम के साथ शोकेस की गई थी। बीई6 महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, इसके साथ ही बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी प्रोडक्शन में जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
दिखने में खूबसूरत नई कार
महिंद्रा बीई 6ई का डिजाइन और स्टाइल बहुत जोरदार है और सड़क पर ये अपनी अलग मौजूदगी दर्ज करेगी। इसे किनारों पर कुछ पैनापन दिया है जो काफी अच्छा दिख रहा है। इसका स्पोर्टी लुक हर उम्र के लागों को टार्गेट कर तैयार किया गया है, खासतौर पर युवाओं के लिए। इसे जे शेप के एलईडी डीआरएल, छोटे साइज की ग्रिल, आक्रामक चेहरा और सी शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Tata Motors भारत में करने वाली है Sierra की वापसी, धमाल मचा देगी नई SUV
जोरदार फीचर्स वाला केबिन
महिंद्रा का कहना है कि नई बीई 6ई का केबिन एयरक्राफ्ट से प्रेरित होकर कॉकपिट जैसा बनाया गया है। यहां पैनोरमिक डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर नजर आए हैं। ईवी के साथ नया ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जोरदार लुक वाला गियर/मोड सिलेक्टर भी मिले हैं। हेड्सअप डिस्प्ले, पैनोरमिक ग्लास रूफ, एंबिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड वॉइस टेक, 16 स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ डॉल्बी अटमोस, लेवल 2 एडीएएस और वन टच पार्किंग फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
महिंद्रा ने बीई 6ई के साथ 455 लीटर का बूट स्पेस दिया है, वहीं इसका फ्यूल टैंक 45 लीटर का है। कंपनी ने यहां 2 बैटरी पैक विकल्प दिए हैं, इनमें पहला 59 किलोवाट आर का है और दूसरा 79 किलोवाट आर का है। 59 किलोवाट आर बैटरी के साथ 170 किलोवाट पावर इलेक्ट्रिक मोटर जनरेट करती है, वहीं दमदार बैटरी पैक में ये मोटर 210 किलोवाट पावर और 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर नई बीई 6ई को 682 किमी तक चलाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Hyundai Motor India को कारण बताओ नोटिस जारी, महाराष्ट्र राज्य कर प्राधिकरण ने भेजा
Ola का Gig इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदने पहुंच जाएंगे
पैसा जमा कर लिया ना, कल लॉन्च होने वाला है New Honda Activa इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola ने भारत में लॉन्च की नई S1 Z रेंज, 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर पेश
Royal Enfield Classic 650 Twin जनवरी में होगी लॉन्च, दमदार इंजन और धाकड़ लुक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited