New Mahindra BE 6e: Mahindra ने लॉन्च की बिल्कुल नई BE 6e SUV; जानें कीमत, फीचर्स, रेंज के बारे में

Mahindra BE 6e Electric SUV: कंपनी ने 2022 में नई ईवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था जो ईवी.05 कोडनेम के साथ शोकेस की गई थी। बीई6 महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, इसके साथ ही बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी प्रोडक्शन में जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और लुक के साथ स्टाइल में ये बहुत जोरदार लग रही है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा ने लॉन्च की नई बीई 6ई
  • जोरदार लुक वाली इलेक्ट्रिक कार
  • सिंगल चार्ज में 682 किमी चलेगी

Mahindra BE 6e Electric SUV: महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई बीई 6ई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है और लुक के साथ स्टाइल में ये बहुत जोरदार लग रही है। कंपनी ने 2022 में नई ईवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था जो ईवी.05 कोडनेम के साथ शोकेस की गई थी। बीई6 महिंद्रा के नए इनग्लोब प्लेटफॉर्म पर बनी पहली प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, इसके साथ ही बिल्कुल नई महिंद्रा एक्सईवी 9ई भी प्रोडक्शन में जाएगी। कंपनी का कहना है कि मार्च 2025 से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

दिखने में खूबसूरत नई कार

महिंद्रा बीई 6ई का डिजाइन और स्टाइल बहुत जोरदार है और सड़क पर ये अपनी अलग मौजूदगी दर्ज करेगी। इसे किनारों पर कुछ पैनापन दिया है जो काफी अच्छा दिख रहा है। इसका स्पोर्टी लुक हर उम्र के लागों को टार्गेट कर तैयार किया गया है, खासतौर पर युवाओं के लिए। इसे जे शेप के एलईडी डीआरएल, छोटे साइज की ग्रिल, आक्रामक चेहरा और सी शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

End Of Feed