हंगामा मचाने आई Mahindra की नई XUV 3X0, ADAS के साथ मिली फीचर्स की भरमार

Mahindra XUV 3X0 Launched: महिंद्रा ने भारत में नई एक्सयूवी 3एक्स0 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके साथ हाइटेक फीचर्स की भरमार दी है जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम शामिल है। लुक के मामले में ये एसयूवी पूरी तरह अलग है।

कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है

मुख्य बातें
  • Mahindra XUV 3X0 भारत में हुई लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख
  • मिला एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम

Mahindra XUV 3X0 Launched: महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में नई एक्सयूवी 3एक्स0 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। 2019 में पहली बार इस एसयूवी को एक्सयूवी 300 नाम से लॉन्च किया गया है जिसे अब बदलकर एक्सयूवी 3एक्स0 कर दिया गया है। इसका अगला हिस्सा नए डिजाइन के साथ आया है, वहीं पिछले हिस्से को भी नई स्टाइल दी गई है। हालांकि कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। नई एक्सयूवी 3एक्स0 को 9 ट्रिम्स - एमएक्स1, एमएक्स2, एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3, एमएक्स3 प्रो, एएक्स5, एएक्स एल, एएक्स7 और एएक्स7 एल में पेश किया गया है।

15 मई से शुरू होगी बुकिंग

महिंद्रा ने जानकारी दी है कि 15 मई से इस कार की बुकिंग शुरू की जाएगी और 26 मई से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। लुक की बात करें तो एक्सयूवी300 के मुकाबले नई एक्सयूवी 3एक्स0 बिल्कुल अलग है। कार के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट पूरी तरह अलग डिजाइन के हैं, वहीं एलईडी डीआरएल का आकार भी बदल गया है। नई ग्रिल, नए बंपर्स और सी-शेप के एलईडी टेललाइट्स इसे आकर्षक बनाते हैं और पिछले हिस्से में लगा एलईडी लाइट बार इसपर चार चांद लगाता है।

End Of Feed