होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

नई Mahindra XUV400 भारत में हुई लॉन्च, 26 जनवरी से शुरू होगी EV की बुकिंग

Mahindra ने देश में बिल्कुल नई XUV400 Electric SUV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है. इस इलेक्ट्रिक कार के साथ दमदार बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देता है.

Mahindra XUV400 Launched In IndiaMahindra XUV400 Launched In IndiaMahindra XUV400 Launched In India

XUV400 एक्सशोरू कीम 15.99 ला रुपय 18.99 ला रुपय बी .

मुख्य बातें
  • Mahindra XUV400 Electric SUV
  • 15.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • 26 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग्स

Mahindra XUV400 Electric SUV: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसका नाम XUV400 रखा गया है. एक्सयूवी300 पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स - ईसी और ईएल में लॉन्च किया गया है और इनकी एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का कहना है कि पहली 5,000 बुकिंग्स के लिए ये खास कीमत उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा कंपनी इसी साल 20,000 ग्राहकों को महिंद्रा XUV400 ईवी की डिलीवरी देने का प्लान लेकर चल रही है.

संबंधित खबरें

26 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग

संबंधित खबरें

देशभर में महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई चरणों में पेश करने वाली है और इसकी बुकिंग 26 जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी. पहले चरण में ये ईवी 34 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी, वहीं मार्च 2023 से ग्राहकों को XUV400 ईएल की डिलीवरी मिलनी शुरू होगी. महिंद्रा XUV400 ईसी के ग्राहकों को इस कार का इंतजार दिवाली तक करना होगा. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी और मोटर के साथ 3 साल या असंख्य किलोमीटर की वारंटी दी गई है, विकल्प में 8 साल या 1.60 लाख किमी की वारंटी भी ग्राहकों को मिलेगी.

संबंधित खबरें
End Of Feed