अब तक की सबसे सस्ती Mahindra Thar भारत में हुई लॉन्च, कीमत 10 लाख से भी कम

Mahindra Automotive ने देश में अपनी अब तक की सबसे सस्ती Thar Off-Road SUV लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. कंपनी ने नई थार को 2-Wheel Drive सिस्टम के साथ मार्केट में उतारा है.

Thar 2WD के 2.0-लीटटर्बो-पेट्र ऑटोमैटि वेरिए कीमत 13.49 रुप है.

मुख्य बातें
  • सबसे सस्ती महिंद्रा थार हुई लॉन्च
  • 10 लाख रुपये से भी कम है कीमत
  • 2-व्हील ड्राइव सिस्टम वाली SUV

New Mahindra Thar 2WD: भारतीय ग्राहकों में महिंद्र्रा थार का बोलबाला है और इसकी बिक्री का दायरा और बढ़ाने के लिए कंपनी ने सबसे सस्ती थार लॉन्च कर दी है. नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है जो 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट का दाम है, वहीं थार 2डब्ल्यूडी के 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई है. अब तक ये एसयूवी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मार्केट में उपलब्ध थी, हालांकि इसकी कीमत कुछ ज्यादा है. 2डब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत अब ज्यादातर ग्राहकों के बजट में आ गई है और निश्चित तौर पर बिक्री में बंपर इजाफा होने वाला है.

संबंधित खबरें

इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी

संबंधित खबरें

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है. कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है. थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है, कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed