Mahindra ने लॉन्च किया XUV700 का नया ब्लेज एडिशन, 24.24 लाख रुपये शुरुआती कीमत
Mahindra XUV700 New Blaze Edition: महिंद्रा ने भारत में ग्राहकों की चहेती एक्सयूवी700 का नया ब्लेज एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.24 लाख रुपये है। मैट रेड कलर में आई भारत की ये पहली कार है।
कपनी एक्सयूवी700 का नया ब्लेज एडिशन लॉन्च कर दिया है।
मुख्य बातें
- महिंद्रा XUV700 ब्लेज एडिशन हुआ लॉन्च
- कई मायनों में यूनीक है स्पेशल एडिशन
- 24.24 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
Mahindra XUV700 New Blaze Edition: महिंद्रा ने हाल में नई एक्सयूवी 3एक्स0 एसयूवी भारत में लॉन्च की है जिसने मार्केट में आते ही खलबली मचा दी है। अब कपनी एक्सयूवी700 का नया ब्लेज एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एडिशन को स्पेशल बनाने के लिए खास मैट रेड पेंट दिया है जो कई जगहों पर ब्लैक कॉम्बिनेशन के साथ आता है। महिंद्रा एक्सयूवी700 ब्लेज एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 24.24 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार को एक्सयूवी700 के एएक्स7 एल वेरिएंट पर तैयार किया है, हालांकि इसके साथ सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम मिला है। कंपनी इसका उत्पादन सीमित संख्या में करने वाली है।
एएक्स7 एल पर आधारित
महिंद्रा ने नए ब्लेज एडिशन को एक्सयूवी700 के एएक्स7 एल वेरिएंट पर तैयार किया है और इसके मुकाबले स्पेशल एडिशन की कीमत 25,000 रुपये ज्यादा है। बता दें कि देश में अब तक किसी भी कंपनी ने मैट रेड पेंट किसी भी गाड़ी के साथ उपलब्ध नहीं कराया है, यही वजह है कि नया ब्लेज एडिशन बहुत यूनीक है और इसी लिए सीमित संख्या में इसका उत्पादन किया जा रहा है। रेड-ब्लैक कॉम्बिनेशन में छत, विंग मिरर्स, ग्रिल, अलॉय व्हील्स और ए-बी-सी पिलर्स ब्लैक हैं। एसयूवी के अगले फेंडर्स और टेलगेट पर ब्लेज एडिशन बैज भी दिया गया है।
इंटीरियर ब्लैक, इंजन दमदार
महिंद्रा एक्सयूवी700 के ब्लेज एडिशन को ब्लैक थीम पर तैयार इंटीरियर दिया गया है। एसयूवी की अपहोल्स्ट्री पर लाल स्टिचिंग दी गई है, वहीं इसके एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल पर भी रेड एक्सेंट दिया गया है। ब्लेज एडिशन को तीन इंजन विकल्प और 7-सीटर लेआउट में बनाया गया है। इसके अलावा पेट्रोल को सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और डीजल को मैनुअल और ऑटोमैटिक विकल्प मिले हैं। एसयूवी के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो 200 एचपी ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके बाद 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 185 एचपी ताकत और 420 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited