Mahindra Scorpio Classic का Boss Edition लॉन्च, जानें और कितनी धाकड़ हुई SUV

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक का स्पेशल बॉस एडिशन त्योहारी सीजन में लॉन्च कर दिया है। ये असल में डीलरशिप लेवल पर किया गया अपग्रेड है जो एक एक्सेसरी पैक के तौर पर दिया जा रहा है। इसमें एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव मिलेंगे जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक बॉस एडिशन
  • त्योहारी सीजन में स्पेशन एडिशन लॉन्च
  • महिंद्रा ने नहीं किया कीमत का खुलासा

Mahindra Scorpio Classic Boss Edition: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने लंबे समय से ग्राहकों की चहेती स्कॉर्पियो क्लासिक का स्पेशल बॉस एडिशन त्योहारी सीजन में लॉन्च कर दिया है। ये असल में डीलरशिप लेवल पर किया गया अपग्रेड है जो एक एक्सेसरी पैक के तौर पर दिया जा रहा है। इसमें एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव मिलेंगे जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग बनाते हैं। हालांकि कंपनी ने अभी स्पेशल एडिशन की कीमत का ऐलान नहीं किया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.62 लाख रुपये है जो 17.42 लाख रुपये तक जाती है।

कितना स्पेशल है बॉस एडिशन

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के बॉस स्पेशल एडिशन को एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग को अब क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा बोनट स्कूप, रियर क्वार्टर ग्लास, हेडलैंप और टेललैंप पर को भी डार्क क्रोम दिया गया है। एसयूवी के स्पेशल एडिशन को साथ महिंद्रा ने रेन वाइजर, फ्रंट स्किड प्लेट, ब्लैक पाउडर कोटिंग के साथ रियर गार्ड और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए हैं। कंपनी ने एसयूवी के विंग मिरर कैप्स पर आर्टिफिशियल कार्बन फाइबर फिनिश दिया गया है।

लुक में सदाबहार महिंद्रा स्कॉर्पियो

नए मॉडल को बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ बेचा जा रहा और इसका लुक हमेशा से बहुत जोरदार बना रहा है। पिछले मॉडल के मुकाबले नई 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई है। इनमें ताजा प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, नई ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश वाली 6 खड़ी स्लेट्स, नया लोगो, एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर और स्किड प्लेट्स के अलावा खड़े शेप के एलईडी टेललैंप्स, 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डुअल टोन क्लैडिंग शामिल हैं।

End Of Feed