Mahindra ने लॉन्च की नई XUV300, कातिल लुक के साथ मिला एडवांस्ड इंजन

Mahindra Automotive ने नई XUV300 भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने आगामी BS6 Phase 2 और RDE ईंधन नियमों के हिसाब से इसे तैयार कर लिया है.

नई एक्सयूवी300 के डब्ल्यू6 पेट्रोल एएमटी वेरिएंट के लिए ये कीमत 10.71 लाख रुपये तक जाती है.

मुख्य बातें
  • नई महिंद्रा एक्सयूवी300 हुई लॉन्च
  • शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपये
  • नए ईंधन नियमों के अनुकूल हुई

New Mahindra XUV300 Launched In India: महिंद्रा की कारें भारतीय ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं और लंबी वेटिंग मिलने के बाद भी लोग इसकी ताबड़तोड़ बुकिंग कराए जा रहे हैं. अब कंपनी ने इन्हीं में से एक पॉपुलर और सस्ती एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. नई महिंद्रा एक्ससूवी300 को बीएस6 फेस 2 और आरडीई नॉर्म्स वाले इंजन के साथ लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये है. नई एक्सयूवी300 के डब्ल्यू6 पेट्रोल एएमटी वेरिएंट के लिए ये कीमत 10.71 लाख रुपये तक जाती है.

संबंधित खबरें

किनता दमदार है नया इंजन

संबंधित खबरें

नई एक्सयूवी300 के साथ महिंद्रा ने 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले एमिशन नॉर्म्स के अनुकूल है. एसयूवी का पेट्रोल इंजन 109 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 115 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. यहां 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प दिए गए हैं. इंजन अपडेट होने के साथ कंपनी ने नई एक्सयूवी300 की कीमत में भी इजाफा किया है.

संबंधित खबरें
End Of Feed