कैप्टन सीट्स के साथ धमाल मचाने को तैयार है Mahindra XUV700, जानकारी हुई लीक

Mahindra Automotive बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई XUV700 SUV का Caption Seats Variant लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी के साथ कई नए फीचर्स भी मिल सकते हैं जिनमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल हैं।

कंपनी एक नया मॉडल ला रही है जो मौजूदा 5 और 7-सीटर लेआउट से इतर 6-सीटर होगा

मुख्य बातें
  • कैप्टन सीट्स वाली महिंद्रा SUV700
  • भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च होगी
  • एसयूवी को कई नए फीचर्स मिलेंगे

Mahindra XUV700 Caption Seates: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने जब से एक्सयूवी700 मार्केट में लॉन्च की है, तब से ग्राहकों के बीच इसे खरीदने की होड़ लगी हुई है। अब तक कंपनी ने इस बेंटी सीट्स में ही पेश किया था, लेकिन हाल में इसके कैप्टन सीट्स वाले वेरिएंट की जानकारी लीक हो गई है। यानी कंपनी एक नया मॉडल ला रही है जो मौजूदा 5 और 7-सीटर लेआउट से इतर 6-सीटर होगा। इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी700 के साथ कई नए फीचर्स भी मिल सकते हैं जिनमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल है। यहां वेंटिलेटेड सीट्स भी मिल सकती हैं।

संबंधित खबरें

जारी है तगड़ी वेटिंग

एक्सयूवी700 के एएक्स3 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 8 से 10 हफ्ते की वेटिंग मिल रही है। एमएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 के पेट्रोल और डीजल ऑप्शनल वेरिएंट्स पर कंपनी 40 हफ्ते की वेटिंग दे रही है। इसके बाद एक्सयूवी700 के एएक्स7 और एएक्स7एल वेरिएंट की बारी आती है जिनपर क्रमशः 24 से 26 हफ्ते और 32 से 34 हफ्तों की वेटिंग मिल रही है। भारतीय मार्केट में इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.01 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 26.18 लाख तक जाती है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : 1 लीटर पेट्रोल में जोरदार माइलेज देगी 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट, फुर्तीला है इंजन

संबंधित खबरें
End Of Feed