Mahindra करने वाली है डबल धमाका, नया 4WD और 5-Door वेरिएंट जल्द होंगे लॉन्च
Mahindra Thar को लेकर ग्राहकों का क्रेज कम नहीं हो रहा, इसी को देखते हुए कंपनी इस SUV के दो नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। इनमें से पहला नया एंट्री लेवल 4WD वेरिएंट होगा और दूसरा 5 दरवाजों वाला मॉडल होगा।
कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस ऑफरोड एसयूवी का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है
- जल्द लॉन्च होंगे थार के नए मॉडल
- 4-व्हील ड्राइव एंट्री लेवल वेरिएंट
- 5 दरवाजों वाला मॉडल भी आ रहा
Two New Mahindra Thar To Launch Soon In India: नई जनरेशन महिंद्रा थार 2020 में लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर चल रही है और आज भी इसकी डिमांड में कोई कमी नहीं आ रही। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस ऑफरोड एसयूवी का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है जो रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आया है और इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपये रखी गई है। अब कपनी जल्द मार्केट में 4 बाय 4 मॉडल का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आरटीओ के एक लीक दस्तावेज में ये जानकारी सामने आई है।
एसयूवी की कीमत में हुआ इजाफा
नई जनरेशन महिंद्रा थार 2020 में लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर चल रही है और आज भी इसकी डिमांड में कोई कमी नहीं आ रही। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस ऑफरोड एसयूवी का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है जो रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आया है। महिंद्रा जल्द मार्केट में 4 बाय 4 मॉडल का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में थार लवर्स को जोरदार झटका देते हुए महिंद्रा ने एसयूवी की कीमत में 1 लाख रुपये भी ज्यादा इजाफा कर दिया है।
कौन सा वेरिएंट हुआ कितना महंगा
महिंद्रा ने हाल में अपने वाहनों को बीएस6 फेज-2 और आरडीई ईंधन नियमों के हिसाब से अपडेट किया है। ये ईंधन नियम 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य कर दिए गए हैं. इसके साथ ही महिंद्रा ने नई थार की कीमत 1.05 लाख रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत बढ़ने के बाद थार एक्स -ओ- हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 55,000 रुपये बढ़ गई है, वहीं इसके एलएक्स हार्ड टॉप डीजल एमटी आरडब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत में 1.05 लाख रुपये बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा बाकी सारे वेरिएंट्स की कीमत 28,000 रुपये बढ़ाई गई है।
मारुति सुजुकी जिम्नी से मुकाबला
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने बिल्कुल नई जिम्नी एसयूवी शोकेस की है जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कंपनी बहुत जल्द नई जिम्नी को भारत में लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होने वाला है। विदेशी मॉडल के मुकाबले देश में जिम्नी का 5-डोर वेरिएंट लॉन्च होगा और इसी को टक्कर देने के लिए महिंद्रा भी नई 5 दरवाजों वाली थार लेकर आ रही है। महिंद्रा 5-डोर थार को टेस्टिंग के वक्त कई बार देखा जा चुका है और ये एसयूवी भारत में जल्द लॉन्च होगी।
4 व्हील ड्राइव का एंट्री लेवल वेरिएंट
लीक हुए दस्तावेज की मानें तो महिंद्रा थार का 4-व्हील ड्राइव एंट्री लेवल वेरिएंट सबसे कम कीमत वाला होगा। कंपनी लॉन्च के समय पेश हुए बेस एएक्स मॉडल की वापसी कर सकती है। इस वेरिएंट के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प मिलने वाले हैं जिन्हें सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाने वाला है। बता दें कि 1.5-लीटर डीजल इंजन अब भी महिंद्रा थार के सिर्फ आरडब्ल्यूडी वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited