महिंद्रा की XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया वेरिएंट, नई तकनीक और फीचर्स से लैस
Mahindra ने एक पैटर्न बना लिया है जहां कंपनी कर पब्लिक हॉलिडे, यानी 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर जैसे मौकों पर अपनी नई कारें पेश करती है। अब हमारा मानना है कि 26 जनवरी 2024 को कंपनी इसे लॉन्च कर देगी।

नई तकनीक और एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।
- महिंद्रा XUV400 का नया वेरिएंट
- 26 जनवरी को हो सकता है लॉन्च
- मिलेगी नई तकनीक और फीचर्स
Mahindra XUV400 New Variant: महिंद्रा जल्द मार्केट में अपनी इकलौती एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी का अपडेटेड मॉडल ला रही है। कंपनी नए वेरिएंट में ताजा अपग्रेड करने वाली है जिसमें नई तकनीक और एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलने वाला है जो मौजूदा 7-इंच टचस्क्रीन की जगह लेगा। इस स्क्रीन के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलेगी, वहीं कई अन्य फीचर्स भी एक्सयूवी400 में जोड़े जा सकते हैं। इनमें से कई फीचर्स आगामी महिंद्रा एक्सयूवी300 के साथ भी मिलने वाले हैं जो जल्द लॉन्च की जाएगी।
456 किमी तक मिलेगी रेंज
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईसी कम दमदार वेरिएंट है जिसके साथ 34.5 किलोवाट-आर बैटरी लगाई गई है। ये बैटरी पैक 159 पीएस ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, सिंगज चार्ज में ये बैटरी पैक 375 किमी तक रेंज देता है। इसे 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट चार्जर के विकल्प दिए गए हैं। एक्सयूवी400 ईएल की बात करें तो इसे 39.4 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में इसे 456 किमी तक रेंज देता है, ताकत दोनों वेरिएंट की समान है।
ये भी पढ़ें : टाटा की नई कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी, लुक के मामले में नेक्स्ट लेवल
रफ्तार और मुकाबला दोनों धाकड़
सिर्फ 8.3 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है। इस कार को फन, फास्ट और फियरलेस जैसे ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। भारत में नई महिंद्रा एक्सयूवी400 का सीधा मुकाबला टाटा नैक्सॉन ईवी से शुरू हो चुका है, इसके अलावा एमजी जैडएस ईवी और ह्यून्दे कोना भी इसका मुकाबला करेंगे। कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 रंगों - आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू में लॉन्च की है। यहां डुअल टोन में सेटिन कॉपर विकल्प भी मौजूद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

Maruti Suzuki Cars Price List: ये रही मारुति कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट ! चेक करें सबसे सस्ती कौन-सी

EV चार्जिंग में बिजली फूंकने में दिल्ली नंबर वन, अन्य शहरों का यह हाल

अप्रैल 2025 में 4 फीसदी बढ़ी कार बिक्री, दोपहिया वाहनों की डिमांड में बड़ी गिरावट

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited