Mahindra ने इस कार पर माफ किया पूरा GST, मौका लपक लिया तो बचेंगे 2 लाख

भारत में महिंद्रा की कारों को खूब पसंद किया जाता है। साथ ही पिछले कुछ सालों के दौरान 7 सीटर कारों को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी तेजी से बढ़ी है। क्या आप भी एक 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं? हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एक 7 सीटर कार को GST फ्री कर दिया है जिससे आप 2 लाख रूपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

महिंद्रा की इस कार को अभी खरीदा तो बचेंगे 2 लाख रुपए

Mahindra Bolero Price Drop: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में 7 सीटर कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ज्यादातर लोग अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ एक ही कार में ट्रैवल करना चाहते हैं और इसीलिए अब 7 सीटर कारों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाने लगी है। क्या आप भी एक 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। जानी-मानी भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी 7 सीटर एसयूवी बोलेरो को जीएसटी फ्री कर दिया है। अभी इस कार को खरीदने पर आप लगभग 2 लाख रूपये की बचत कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे?

सिर्फ इनके लिए GST फ्री हुई बोलेरोमहिंद्रा बोलेरो को ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह एक काफी दमदार कार है। साथ ही महिंद्रा हमेशा देश के जवानों और देश के खिलाड़ियों के लिए किसी न किसी प्रकार से अपना योगदान देती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। महिंद्रा ने सीएसडी यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट में देश के जवानों के लिए महिंद्रा बोलेरो को जीएसटी फ्री कर दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप सीएसडी से महिंद्रा बोलेरो खरीदते हैं केवल तभी आप ₹2 लाख रुपए की बचत कर पाएंगे।

End Of Feed