Mahindra ने इस कार पर माफ किया पूरा GST, मौका लपक लिया तो बचेंगे 2 लाख
भारत में महिंद्रा की कारों को खूब पसंद किया जाता है। साथ ही पिछले कुछ सालों के दौरान 7 सीटर कारों को लेकर लोगों की दिलचस्पी काफी तेजी से बढ़ी है। क्या आप भी एक 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं? हाल ही में महिंद्रा ने अपनी एक 7 सीटर कार को GST फ्री कर दिया है जिससे आप 2 लाख रूपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?



महिंद्रा की इस कार को अभी खरीदा तो बचेंगे 2 लाख रुपए
Mahindra Bolero Price Drop: पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में 7 सीटर कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। ज्यादातर लोग अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ एक ही कार में ट्रैवल करना चाहते हैं और इसीलिए अब 7 सीटर कारों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाने लगी है। क्या आप भी एक 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। जानी-मानी भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी 7 सीटर एसयूवी बोलेरो को जीएसटी फ्री कर दिया है। अभी इस कार को खरीदने पर आप लगभग 2 लाख रूपये की बचत कर सकते हैं। आईए जानते हैं कैसे?
सिर्फ इनके लिए GST फ्री हुई बोलेरोमहिंद्रा बोलेरो को ग्रामीण क्षेत्रों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह एक काफी दमदार कार है। साथ ही महिंद्रा हमेशा देश के जवानों और देश के खिलाड़ियों के लिए किसी न किसी प्रकार से अपना योगदान देती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। महिंद्रा ने सीएसडी यानी कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट में देश के जवानों के लिए महिंद्रा बोलेरो को जीएसटी फ्री कर दिया है। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप सीएसडी से महिंद्रा बोलेरो खरीदते हैं केवल तभी आप ₹2 लाख रुपए की बचत कर पाएंगे।
CSD बनाम एक्स शोरूमआइए आपको सीएसडी और डीलरशिप पर मौजूद बोलेरो की कीमत के बीच अंतर के बारे में बताते हैं ? सीएसडी में आपको महिंद्रा बोलेरो के दो वेरिएंट मिलते हैं। इनमें से एक B4 टर्बो डीजल मैन्युअल वेरिएंट है और दूसरा B6 OPT टर्बो डीजल मैन्युअल वेरिएंट है। जहां महिंद्रा बोलेरो के B4 वेरिएंट के लिए आपको सीएसडी में 8,35,872 रूपये देने पड़ते हैं, वहीं गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 9,89,599 रूपये है। दूसरी तरफ अगर आप महिंद्रा बोलेरो का B6 OPT वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए सीएसडी में आपको 8,77,502 रुपए देने पड़ते हैं। जबकि इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10,90,599 है। इस तरह सीएसडी से महिंद्रा बोलेरो का B6 वेरिएंट खरीद कर आप लगभग 2,13,097 रूपये की बचत कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
अप्रैल 2025 में 4 फीसदी बढ़ी कार बिक्री, दोपहिया वाहनों की डिमांड में बड़ी गिरावट
सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा
मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि
2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट
EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा
Madhya Pradesh: 'लाड़ली बहना योजना' के दो साल पूरे, सवा करोड़ बहनों के खातों में राशि ट्रांसफर
दिल्ली-मेरठ Namo Bharat कॉरिडोर का बड़ा काम पूरा, बारापुला फ्लाईओवर पर रखा गया स्टील स्पैन; कब खुलेगा रूट?
युवक ने अपनी मां के 'चांदी के कड़ों' के लिए किया हंगामा, लेट गया उसकी चिता पर
वीरांगना दुर्गावती बाघ सेंचुरी में छोड़े जाएंगे चीते, विदेशी नस्लों का होगा दीदार; जानें MP में कितने टाइगर?
Rahul Gandhi News: दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल के खिलाफ 2 FIR दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited