लॉन्च होते ही सुपरहिट हुई नई Mahindra XUV 3X0, जानें क्यों इतनी पसंद आ रही
Mahindra XUV 3X0 Bookings: महिंद्रा की नई एक्सयूवी 3X0 ने अब अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी अप्रैल 2024 में ही लॉन्च की गई है और अब इसकी औसत 20,000 यूनिट हर महीने कंपनी को मिल रही है। नई कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।
Mahindra XUV 3X0 को लॉन्च के बाद से जुलाई 2024 तक हर महीने औसत 20,000 बुकिंग मिल रही हैं।
- महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 सुपरहिट
- मिल रहीं औसत 20000 बुकिंग
- 7.49 लाख रुपये शुरुआती दाम
Mahindra XUV 3X0 Bookings: महिंद्रा ने अप्रैल 2024 में ही नई एक्सयूवी 3X0 से पर्दा हटाया था जो एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट मॉडल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है जो काफी आकर्षक है। ये बहुत जोरदार मुकाबले वाले सेगमेंट में टक्कर लेने के लिए उतरी और अब बुकिंग के आंकड़े इसके सुपरहिट होने की ओर इशारा कर रहे हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 को लॉन्च के बाद से जुलाई 2024 तक हर महीने औसत 20,000 बुकिंग मिल रही हैं। इसके अलावा 55,000 ग्राहक पहले से अपनी नई कार का इंतजार कर रहे हैं। इसका अगला हिस्सा नए डिजाइन के साथ आया है, वहीं पिछले हिस्से को भी नई स्टाइल दी गई है।
लुक और स्टाइल जोरदार
नई एक्सयूवी 3X0 को 9 ट्रिम्स - एमएक्स1, एमएक्स2, एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3, एमएक्स3 प्रो, एएक्स5, एएक्स एल, एएक्स7 और एएक्स7 एल में पेश किया गया है। लुक की बात करें तो एक्सयूवी300 के मुकाबले नई एक्सयूवी 3X0 बिल्कुल अलग है। कार के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट पूरी तरह अलग डिजाइन के हैं, वहीं एलईडी डीआरएल का आकार भी बदल गया है। नई ग्रिल, नए बंपर्स और सी-शेप के एलईडी टेललाइट्स इसे आकर्षक बनाते हैं और पिछले हिस्से में लगा एलईडी लाइट बार इसपर चार चांद लगाता है।
ये भी पढ़ें : New Hyundai Alcazar की बुकिंग भारत में हुई शुरू, जानें इस SUV के बारे में सब कुछ
फीचर्स में जोरदार एसयूवी
महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 के केबिन को भी लगभग पूरी तरह बदल दिया गया है। इसका डैशबोर्ड काफी आकर्षक है और यहां आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे। इसके साथ ही एसयूवी के बूट स्पेस को भी 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया गया है। यहां डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले, एलेक्सा इंटीग्रेशन, 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं।
एडीएएस और इंजन धांसू
सेफ्टी की बात करें तो 3X0 के टॉप मॉडल को 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस दिया गया है। इसकी मदद से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पॉट मॉनिटरिंग, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट के अलावा व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिला है जो 115 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Skoda Kylaq Vs Hyundai Venue: वेन्यू के मुकाबले कायलाक में ये 5 फीचर्स हैं खास, जान लीजिये काम की बात
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited