Maruti Jimny लॉन्च होते ही महिंद्रा ने Thar पर दिया जोरदार डिस्काउंट, इतना पैसा बचेगा

Mahindra & Mahindra ने Thar SUV पर जून 2023 में 65,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इस डिस्काउंट में 40,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Mahindra Thar Discount

कंपनी ने जून 2023 में इस ऑफरोडर पर 65,000 रुपये तक छूट दी है।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार पर मिली जोरदार छूट
  • इस महीने बचाएं 65,000 रुपये तक
  • जिम्नी के आते ही मिला डिस्काउंट

Mahindra Thar Offers In June 2023: मारुति सुजुकी जिम्नी मार्केट में हाल में लॉन्च हुई है और इसके आते ही महिंद्रा ने ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर थार पर बढ़िया डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने जून 2023 में इस ऑफरोडर पर 65,000 रुपये तक छूट दी है जिसमें 40,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने ये ऑफर थार के सिर्फ एलएक्स 4ऋऋ4 एटी वर्जन पर दिया है। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 पर भी कोई ऑफर उपलब्ध नहीं कराया गया है।

ये भी पढ़ें : ग्राहकों की आंख का तारा 2023 हीरो सुपर स्प्लैंडर लॉन्च, कीमत 83,368 रुपये से शुरू

थार आरडब्ल्यूडी को मिला नया बैज

महिंद्रा ने सबसे सस्ती थार यानी आरडब्ल्यूडी के साथ अब नया बैज दिया है जिससे एसयूवी की पहचान काफी अलग हो गई है। कंपनी ने कार के पिछले फेंडर पर अब आरडब्ल्यू बैज दिया है। कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने नई थार आरडब्ल्यूडी की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा किया है। नई महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये हो चुकी है। हालांकि महिंद्रा ने बेस डीजल मॉडल एएक्स -ओ- और एलएक्स पेट्रोल एटी वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

किस मॉडल पर कितनी वेटिंग

महिंद्रा थार 2डब्ल्यू के पेट्रोल वेरिएंट पर जहां 3 महीने की वेटिंग दी जा रही है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 16 से 18 महीने तक इंतजार करना होगा। 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स 3 महीने की वेटिंग के साथ बिक रहे हैं। इस नए मॉडल के अलावा महिंद्रा जल्द ही भारत में 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च जिम्नी से शुरू हो चुका है।

इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है। थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited