महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर मिला 1.25 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट
Mahindra Automotive ने नई XUV400 पर सितंबर में 1.25 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट दिया है और ये पूरा डिस्काउंट नकद मिलने वाला है। यानी कार की एक्सशोरूम कीमत पर ग्राहकों को सवा लाख रुपये की सीधी छूट मिलेगी।
पूरा का पूरा कैश डिस्काउंट ईवी की कीमत पर मिला है।
मुख्य बातें
- महिंद्रा XUV400 पर बंपर डिस्काउंट
- सितंबर 2023 में मिला बड़ा फायदा
- 1.25 लाख रुपये कैश डिस्काउंट मिला
Mahindra XUV400 Bumper Discount: महिंद्रा ऑटोमोटिव की फिलहाल सबसे महंगी और जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय मार्केट में XUV400 है। महिंद्रा XUV400 दिखने में बहुत खूबसूरत है और शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। अब कंपनी ने सितंबर 2023 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 1.25 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। बता दें कि इसमें कोई और नहीं, बल्कि पूरा का पूरा कैश डिस्काउंट ईवी की कीमत पर मिला है। ये भी बता दें कि महिंद्रा ने स्वैच्छिक रूप से इस इलेक्ट्रि्रक एसयूवी का रिकॉल कुछ समय पहले ही जारी किया था। हालांकि जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में किया गया।
456 किमी तक मिलेगी रेंज
महिंद्रा XUV400 ईसी कम दमदार वेरिएंट है जिसके साथ 34.5 किलोवाट-आर बैटरी लगाई गई है। ये बैटरी पैक 159 पीएस ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, सिंगज चार्ज में ये बैटरी पैक 375 किमी तक रेंज देता है। इसे 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट चार्जर के विकल्प दिए गए हैं। XUV400 ईएल की बात करें तो इसे 39.4 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में इसे 456 किमी तक रेंज देता है, ताकत दोनों वेरिएंट की समान है।
रफ्तार और मुकाबला दोनों धाकड़
सिर्फ 8.3 सेकंड में ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है। इस कार को फन, फास्ट और फियरलेस जैसे ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। भारत में नई महिंद्रा XUV400 का सीधा मुकाबला टाटा नैक्सॉन ईवी से शुरू हो चुका है, इसके अलावा एमजी जैडएस ईवी और ह्यून्दे कोना भी इसका मुकाबला करेंगे। कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 रंगों - आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू में लॉन्च कर है. यहां डुअल टोन में सेटिन कॉपर विकल्प भी मौजूद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN ऑटो डेस्क author
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited