महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर मिला 1.25 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट

Mahindra Automotive ने नई XUV400 पर सितंबर में 1.25 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट दिया है और ये पूरा डिस्काउंट नकद मिलने वाला है। यानी कार की एक्सशोरूम कीमत पर ग्राहकों को सवा लाख रुपये की सीधी छूट मिलेगी।

ूरा ूरा ैश िस्काउंट वी ीमत िला

मुख्य बातें
  • महिंद्रा XUV400 पर बंपर डिस्काउंट
  • सितंबर 2023 में मिला बड़ा फायदा
  • 1.25 लाख रुपये कैश डिस्काउंट मिला

Mahindra XUV400 Bumper Discount: महिंद्रा ऑटोमोटिव की फिलहाल सबसे महंगी और जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय मार्केट में XUV400 है। महिंद्रा XUV400 दिखने में बहुत खूबसूरत है और शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है। अब कंपनी ने सितंबर 2023 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर 1.25 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। बता दें कि इसमें कोई और नहीं, बल्कि पूरा का पूरा कैश डिस्काउंट ईवी की कीमत पर मिला है। ये भी बता दें कि महिंद्रा ने स्वैच्छिक रूप से इस इलेक्ट्रि्रक एसयूवी का रिकॉल कुछ समय पहले ही जारी किया था। हालांकि जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में किया गया।

संबंधित खबरें

456 किमी तक मिलेगी रेंज

संबंधित खबरें

महिंद्रा XUV400 ईसी कम दमदार वेरिएंट है जिसके साथ 34.5 किलोवाट-आर बैटरी लगाई गई है। ये बैटरी पैक 159 पीएस ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, सिंगज चार्ज में ये बैटरी पैक 375 किमी तक रेंज देता है। इसे 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट चार्जर के विकल्प दिए गए हैं। XUV400 ईएल की बात करें तो इसे 39.4 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में इसे 456 किमी तक रेंज देता है, ताकत दोनों वेरिएंट की समान है।

संबंधित खबरें
End Of Feed