Mahindra Thar पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, तुरंत लपक लें ये सुनहरा मौका

Mahindra Thar Bumper Discount: Mahindra ने थार के 3 डोर वेरिएंट पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। महिंद्रा थार के दीवानों के लिए ये बहुत जोरदार डील हो सकती है, क्योंकि थार रॉक्स अब नई फेवरेट बन चुकी है और कंपनी थार 3-डोर का स्टॉक भी जल्द क्लीयर करना चाहती है।

Mahindra Thar 3 Door Huge Discount

Mahindra ने Thar के 3 डोर वेरिएंट पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार पर मिला बंपर डिस्काउंट
  • 3 लाख रुपये तक कर सकेंगे बचत
  • 3 डोर मॉडल पर मिलेगी इतनी छूट

Mahindra Thar Bumper Discount: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने हाल में 5 दरवाजों वाली नई थार रॉक्स भारत में लॉन्च की है जो सुपरहिट हो गई है। अब कंपनी ने इस एसयूवी के पहले से बिक रहे 3 डोर वेरिएंट पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। महिंद्रा थार के दीवानों के लिए ये बहुत जोरदार डील हो सकती है, क्योंकि थार रॉक्स अब नई फेवरेट बन चुकी है और कंपनी थार 3—डोर का स्टॉक भी जल्द क्लीयर करना चाहती है। ऐसे में 3 लाख रुपये तक डिस्काउंट के साथ इस कार को लगभग किसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत में खरीदा जा सकता है। कुल मिलाकर अगर थार पसंद है तो ये गोल्डन चांस साबित हो सकता है।

इंजन और ट्रांसमिशन

नई महिंद्रा थार 2WD के साथ XUV300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4X4 वेरिएंट में मिलता है। थार 2WD के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं।

ये भी पढ़ें : लॉन्च के 6 महीने में ही नई Maruti Swift पर बंपर Discount, और कैसा मौका चाहिए

दिखने में कितनी अलग

लुक्स की बात करें तो 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी वेरिएंट लगभग एक जैसे दिखते हैं, कमी है तो सिर्फ 4-व्हील ड्राइव बैज की। 2023 महिंद्रा थार को नए रंग - ब्लेजिंग ब्रोन्ज में पेश किया गया है, इसके अलावा इस वेरिएंट को कंपनी ने सिर्फ हार्ड टॉप ऑप्शन में ही पेश किया है। यहां स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक-अनलॉक जैसे फीचर्स एसयूवी के सेंटर कंसोल पर दिए गए हैं। थार 3-डोर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 17.60 लाख रुपये तक जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited