Mahindra Thar पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, कम दाम में पूरा होगा इस SUV का सपना

Mahindra Thar Discount: महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में अपनी नई 5 दरवाजों वाली थार रॉक्स हाल में लॉन्च की है। अब कंपनी ने इसके 3 डोर वेरिएंट पर जोरदार डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। कंपनी ने इस एसयूवी के 2डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी मॉडल्स पर 1.50 लाख रुपये तक डिस्काउंट मुहैया कराया है।

थार के 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी दोनों वेरिएंट्स पर कंपनी ने ये डिस्काउंट दिया है।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार पर मिला जोरदार डिस्काउंट
  • 1.50 लाख तक बचत कर सकेंगे ग्राहक
  • 2WD और 4 WD मॉडल पर डिस्काउंट
Mahindra Thar Discount: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने हाल में 5 दरवाजों वाली नई थार रॉक्स भारत में लॉन्च की है। अब कंपनी ने इस एसयूवी के पहले से भारत में बिक रहे 3 डोर वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। थार के 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी दोनों वेरिएंट्स पर कंपनी ने ये डिस्काउंट दिया है, वहीं एएक्स ओपीटी डीजल एमटी 2 डब्ल्यूडी वेरिएंट पर कंपनी ने 1.36 लाख रुपये का फायदा दिया है। 3 दरवाजों वाली थार के अलावा कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी 3 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। एक्सयूवी700 के चुनिंदा वेरिएंट भी कुछ समय के लिए कम दाम पर बेचे जा रहे हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है। थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं।
End Of Feed