Mahindra Thar 3-Door के अर्थ एडिशन पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट, ललचा जाएंगे फैन
Mahindra Thar Earth Edition Discount: महिंद्रा थार अर्थ एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये है और इस समय खरीद पर 3.50 लाख रुपये तक सेविंग आप कर सेकेंगे। थार अर्थ एडिशन के टॉप मॉडल की कीमत 17.60 लाख तक जाती है। जोरदार बचत के साथ इस एसयूवी की खरीद फुल पैसा वसूल डील होगी।
Mahindra Thar Earth Edition के टॉप मॉडल की कीमत 17.60 लाख तक जाती है।
मुख्य बातें
- महिंद्रा थार अर्थ एडिशन पर डिस्काउंट
- 3.50 लाख रुपये तक बच कर पाएंगे
- 15.40 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
Mahindra Thar Earth Edition Discount: महिंद्रा की नई थार रॉक्स एसयूवी मार्केट में आते ही सुपरहिट हो गई है। अब कंपनी 3-डोर थार एसयूवी के अर्थ एडिशन बंपर डिस्काउंट दे रही है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.40 लाख रुपये है और इस समय खरीद पर 3.50 लाख रुपये तक सेविंग आप कर सेकेंगे। थार अर्थ एडिशन के टॉप मॉडल की कीमत 17.60 लाख तक जाती है। ये स्पेशल एडिशन सिर्फ 4-व्हील ड्राइव मॉडल्स में मिल रहा है, बाकी तकनीक स्टैंडर्ड मॉडल वाली ही है। अर्थ एडिशन को खास मैट शेड दिया है जिसे कंपनी ने डेजर्ट फ्यूरी नाम दिया है। इसके अलावा बी पिलर और पिछले फेंडर्स पर अर्थ एडिशन बैज भी दिए गए हैं।
केबिन भी थीम बेस्ड
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने थार अर्थ एडिशन के केबिन में भी यही कलर दिया है। इसे लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो ब्लैक बेज का डुअल टोन फिनिश दिया गया है। डेजर्ट से प्रेरित इस एसयूवी पर रेगिस्तान के ड्यून्स का आकार केबिन के हेडरेस्ट पर दिया गया है। स्पेशल एडिशन में स्टीयरिंग व्हील पर महिंद्रा लोगो, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल पर डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है। कुल मिलाकर अंदर और बाहर से थार का अर्थ एडिशन दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल से बहुत ज्यादा आकर्षक है।
मिलेगा स्पेशल नंबर
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के हर मॉडल को खास नंबर केबिन में दिया गया है। ये व्हीकल आइडेंटिफिकेशन प्लेट होगी जिसकी शुरुआत नंबर 1 से शुरू होगी। ऐसा लिमिटेड एडिशन में होता है, हालांकि महिंद्रा ने अब तक ये नहीं बताया कि इस एडिशन की कितनी यूनिट बेची जाएंगी। थार 4-व्हील ड्राइव के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्प दिए गए हैं, ये दोनों 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। भारतीय मार्केट में इस एसयूवी की जोरदार डिमांड है और वेटिंग भी लंबी मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited