Mahindra Bolero से XUV300 तक मिल रहा 70,000 रुपये डिस्काउंट, लपक लें ऑफर
Mahindra ने फरवरी 2023 में अपनी चुनिंदा SUVs पर 70,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. इस लिस्ट में Mahindra Bolero, Bolero Neo, XUV300 और Marazzo शामिल हैं. इनके अलावा किसी कार पर कोई छूट नहीं मिली है.
स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, थार और एक्सयूवी700 पर कोई ऑफर या डिस्काउंट नहीं दिया है.
- महिंद्रा एसयूवी पर मिला डिस्काउंट
- बोलेरो से एक्सयूवी300 तक शामिल
- मिलेगा 70,000 रुपये तक फायदा
Mahindra SUVs Discounts: महिंद्रा ने फरवरी 2023 में अपनी चुनिंदा एसयूवी पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं जिनमें बोलेरो से बोलेरो निओ और एक्सयूवी300 से मराजो तक शामिल हैं. कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल्स स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, थार और एक्सयूवी700 पर कोई ऑफर या डिस्काउंट नहीं दिया है. इसके अलावा हालिया लॉन्च एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी कंपनी ने फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं दिया है.
महिंद्रा बोलेरो
शहरी और ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर महिंद्रा बोलेरो पर कुल 70,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है. सबसे ज्यादा छूट एसयूवी के टॉप मॉडल बी6 ऑप्शनल पर मिला है. इसके बाद बी4 और बी6 वेरिएंट्स पर क्रमशः 47,000 रुपये और 50,000 रुपये डिस्काउंट मिला है.
महिंद्रा बोलेरो निओ
महिंद्रा निओ पर भी फरवरी 2023 में 59,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया गया है जो एसयूवी के एन10 और एन10 ऑप्शनल वेरिएंट्स पर मिला है. एन4 और एन8 वेरिएंट्स पर 32,000 और 34,000 रुपये डिस्काउंट दिया गया है. कंपनी ने हाल में इस एसयूवी का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है.
महिंद्रा मराजो
महिंद्रा ने इस एसयूवी पर कुल 37,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है, इसमें सबसे ज्यादा ऑफर कार के एम2 और एम4 प्लस वेरिएंट्स पर मिला है. इनके अलावा एम6 प्लस वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक डिस्काउंट मिला है. ये एसयूवी सिर्फ डीजल मैनुअल वेरिएंट में बेची जा रही है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
लॉन्च के बाद से लगातार ग्राहकों के बीच पॉपुलर महिंद्रा एक्सयूवी300 पर फरवरी में कंपनी ने 36,500 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. इसमें सबसे ज्यादा फायदा एसयूवी के डब्ल्यू8 पर दिया जा रहा है, वहीं डब्ल्यू8 ऑप्शनल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट मिला है. डब्ल्यू6 वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक छूट मिली है. डब्ल्यू8 वेरिएंट पर 10,000 रुपये और इसके एएमटी वेरिएंट पर 35,000 रुपये का लाभ मिलेगा.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited