Mahindra Bolero से XUV300 तक मिल रहा 70,000 रुपये डिस्काउंट, लपक लें ऑफर

Mahindra ने फरवरी 2023 में अपनी चुनिंदा SUVs पर 70,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. इस लिस्ट में Mahindra Bolero, Bolero Neo, XUV300 और Marazzo शामिल हैं. इनके अलावा किसी कार पर कोई छूट नहीं मिली है.

स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, थार और एक्सयूवी700 पर कोई ऑफर या डिस्काउंट नहीं दिया है.

मुख्य बातें
  • महिंद्रा एसयूवी पर मिला डिस्काउंट
  • बोलेरो से एक्सयूवी300 तक शामिल
  • मिलेगा 70,000 रुपये तक फायदा

Mahindra SUVs Discounts: महिंद्रा ने फरवरी 2023 में अपनी चुनिंदा एसयूवी पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं जिनमें बोलेरो से बोलेरो निओ और एक्सयूवी300 से मराजो तक शामिल हैं. कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल्स स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, थार और एक्सयूवी700 पर कोई ऑफर या डिस्काउंट नहीं दिया है. इसके अलावा हालिया लॉन्च एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर भी कंपनी ने फिलहाल कोई डिस्काउंट नहीं दिया है.

संबंधित खबरें

महिंद्रा बोलेरो

संबंधित खबरें

शहरी और ग्रामीण इलाकों में ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर महिंद्रा बोलेरो पर कुल 70,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है. सबसे ज्यादा छूट एसयूवी के टॉप मॉडल बी6 ऑप्शनल पर मिला है. इसके बाद बी4 और बी6 वेरिएंट्स पर क्रमशः 47,000 रुपये और 50,000 रुपये डिस्काउंट मिला है.

संबंधित खबरें
End Of Feed