Thar SUV पर Mahindra ने बढ़ाया दिवाली डिस्काउंट, अब इतनी बचत कर सकेंगे ग्राहक

Mahindra Thar Diwali Discount: एसयूवी के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 2डब्ल्यूडी हार्डटॉप वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये की छूट मिली है, वहीं थार एएक्स और एलएक्स के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पर 1.30 लाख रुपये डिस्काउंट मिला है। इसके अलावा कंपनी ने थार अर्थ एडिशन पर 1.60 लाख रुपये तक फायदा दिया है।

Thar AX और LX के मैुअल और ोमैटिक गिरबॉक्स 1.30 ला रुपये डि्काउ मिला

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार पर जोरदार दिवाली डिस्काउंट
  • 1.60 लाख रुपये तक कर सकते हैं सेविंग
  • थार एसयूवी के 3 डोर वेरिएंट पर ऑफर्स
Mahindra Thar Diwali Discount: महिंद्रा ऑटोमोटिव ने हाल में 5 दरवाजों वाली नई थार रॉक्स भारत में लॉन्च की है। अब कंपनी ने इस एसयूवी के पहले से भारत में बिक रहे 3 डोर वेरिएंट पर 1.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। महिंद्रा थार एएक्स डीजल मैनुअल 2डब्ल्यूडी के साथ हार्डटॉप पर सबसे कम डिस्काउंट मिला है। एसयूवी के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 2डब्ल्यूडी हार्डटॉप वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये की छूट मिली है, वहीं थार एएक्स और एलएक्स के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पर 1.30 लाख रुपये डिस्काउंट मिला है। इसके अलावा कंपनी ने थार अर्थ एडिशन पर 1.60 लाख रुपये तक फायदा दिया है।

इंजन और ट्रांसमिशन

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है। थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं।
End Of Feed