Mahindra XUV700 पर छप्पर फाड़ डिस्काउंट, भारत में 3 साल पूरी कर रही SUV
Mahindra XUV700 Price Cut: महिंद्रा ने बिक्री में बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर एक्सयूवी700 पर जोरदार डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने जुलाई 2024 से लेकर अगले 4 महीने इस एसयूवी पर 2.20 लाख रुपये तक डिस्काउंट देना शुरू किया है। जानें कितनी छूट किस वेरिएंट पर मिल रही है।
अब इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये हो गई है जो 24.99 लाख रुपये तक जाती है।
- Mahindra XUV700 पर जोरदार Offer
- 2.20 लाख रुपये तक कर सकते हैं बचत
- SUV के टॉप मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट
Mahindra XUV700 Price Cut: महिंद्रा की XUV700 एसयूवी देश में खूब पसंद की जा रही है और इसके लिए अब भी जोरदार डिमांड अब भी जारी है। कंपनी ने इस एसयूवी के टॉप मॉडल एएक्स7 पर तगड़ा डिस्काउंट दिया है जो 15 अगस्त को देशी मार्केट में 3 साल पूरे करने वाली है। कंपनी ने जुलाई 2024 से अस्थाई तौर पर 4 महीने के लिए XUV700 की कीमत में ये खास कटौती की है। इस एसयूवी की कीमत में 2 लाख रुपये से भी ज्यादा फायदा मिल रहा है। अब इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये हो गई है जो 24.99 लाख रुपये तक जाती है। एएक्स7 एल डीजल एमटी 7-सीटर पर सबसे कम 1.50 लाख और एएक्स7 एल डीजल एटी 7-सीटर पर सबसे ज्यादा 2.20 लाख रुपये की छूट मिल रही है।
5, 6 और 7-सीटर लेआउट
महिंद्रा ऑटोमोटिव ने जब से XUV700 मार्केट में लॉन्च की है, तब से ग्राहकों के बीच इसे खरीदने की होड़ लगी हुई है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक्सयूवी 700 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च हुआ है, इसके टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड और कैप्टन सीट्स दी गई हैं। यानी कंपनी अब इस एसयूवी को 5, 6 और 7—सीटर लेआउट में बेच रही है। इसके अलावा नई महिंद्रा XUV700 के साथ कई नए फीचर्स भी मिले हैं जिनमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल है। ये एसयूवी शानदार फीचर्स से लोडेड है और सेफ्टी के मामले में भी बहुत जोरदार है।
कितनी दमदार है XUV700
महिंद्रा XUV700 भारी डिमांड में चल रही है और लंबे वेटिंग लिस्ट ग्राहकों को दी जा रही है। शानदार फीचर्स से लैस और दिखने में तगड़ी महिंद्रा XUV700 का उत्पादन पुणे के नजदीक चाकन प्लांट में किया जा रहा है। भारत में इसका मुकाबला टाटा सफारी जैसी सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से हो रहा है। कंपनी नए वेरिएंट के साथ 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है जो 200 बीएचपी ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। वेटिंग पीरियड में आई कमी से ग्राहकों को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा जो कंपनी के लिए बिक्री में और भी ज्यादा इजाफा करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited