Mahindra XUV700 खरीदने के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार, घटा वेटिंग पीरियड
Mahindra XUV700 की भारी डिमांड के बीच कंपनी ने प्रोडक्शन बढ़ा दिया है जिसके फलस्वरूप इसकी वेटिंग में बड़ी कमी आई है। अब अगर आप इस एसयूवी को आज बुक करते हैं तो इसी दिवाली तक डिलीवरी मिल जाएगी।
टॉप मॉडल एएक्स7 और एएक्स7एल पर अब भी 8-9 महीने की वेटिंग दी जा रही है।
- एक्सयूवी700 की वेटिंग में बड़ी कटौती
- अभी बुक करने पर दिवाली तक मिलेगी
- एसयूवी की भारत में जोरदार डिमांड
Mahindra XUV700 Waiting: महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च के बाद से ही लगातार सुपरहिट बनी हुई है और इसके लिए कंपनी को भारी डिमांड मिल रही है। लंबी वेटिंग के बाद भी ग्राहक एसयूवी का इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन अब उनके लिए राहत की खबर आई है। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 का प्रोडक्शन बढ़ा दिया है जिससे इसकी लंबी वेटिंग में बड़ी कमी दर्ज की गई है। जहां एसयूवी पर करीब 1 महीने पहले 13 महीने की वेटिंग दी जा रही थी, वहीं अब ये वेटिंग घटकर 3-4 महीना रह गई है। हालांकि टॉप मॉडल एएक्स7 और एएक्स7एल पर अब भी 8-9 महीने की वेटिंग दी जा रही है।
कंपनी ने 1 लाख यूनिट बना डालीं
लॉन्च होने के दो साल के भीतर ही नई एक्सयूवी700 ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इसकी बुकिंग शुरू होते ही नई एक्सयूवी700 सुपरहिट नजर आ रही थी और कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। आज भी एसयूवी की जोरदार डिमांड जारी है और ग्राहकों को लंबी वेटिंग दी जा रही है। शानदार फीचर्स से लैस और दिखने में तगड़ी महिंद्रा एक्सयूवी700 का उत्पादन पुणे के नजदीक चाकन प्लांट में किया जा रहा है। भारत में इसका मुकाबला टाटा सफारी जैसी सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से हो रहा है।
ये भी पढ़ें : लीजिए पता लग गया... 5 दरवाजों वाली Mahindra Thar कब भारत में की जाएगी लॉन्च
जल्द जाएगा एसयूवी का नया वेरिएंट
महिंद्रा एक्सयूवी700 भारी डिमांड में चल रही है और लंबे वेटिंग लिस्ट ग्राहकों को दी जा रही है। अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि महिंद्रा इस एसयूवी का सबसे सस्ता वेरिएंट एमएक्स -ई- लॉन्च करने वाली है जो इस रेंज का बेस वेरिएंट होगा। इस वेरिएंट की जगह एमएक्स और एएक्स3 के बीच की होगी और ये पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बीच की जगह घेरेगा। कंपनी नए वेरिएंट के साथ 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है जो 200 बीएचपी ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
फीचर्स में खामोशी से किए बदलाव
कंपनी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुके नए ईंधन नियमां - बीएस6 फेज 2 और आरडीई के हिसाब से अपने वाहनों को अपग्रेड कर दिया है। कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने खामोशी से ग्राहकों के बीच पॉपुलर एक्सयूवी700 के फीचर्स में कई सारे बदलाव किए हैं। वाहन निर्माता ने इस एसयूवी का ब्रोशर अपडेट किया है जहां पूरे लाइनअप के चुनिंदा वेरिएंट्स में कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं, वहीं कुछ फीचर्स इससे हटा लिए गए हैं।
महंगे वेरिएंट्स का क्या है हाल
एसयूवी के एएक्स5 और एएक्स7 वेरिएंट्स के साथ अब एलईडी सिक्वेंशियल इंडिकेटर्स नहीं मिलेंगे, वहीं एएक्स7एल एमटी वेरिएंट से अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के साथ स्टॉप एंड गो फंक्शंस हटा लिए गए हैं। एक्सयूवी700 को मिले नए फीचर्स की बात करें तो एएक्स7 और एएक्स7एल के साथ अब क्रमशः क्रूज कंट्रोल और एलईडी सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स मिले हैं। इसके अलावा एएक्स7एल एटी वेरिएंट के साथ अब अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और स्टॉप एंड गो फंक्शन मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited