होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Jimny की टक्कर में Mahindra ला रही 5 दरवाजों वाली Thar SUV, भौकाल मचा देगी

Mahindra Thar 5-Door हाल में एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है और कंपनी जल्द इसे भारत में लॉन्च करने वाली है. इस मॉडल को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि 5-डोर मॉडल भी रियर व्हील ड्राइव में आएगा और सस्ता होगा.

Mahindra Thar (representational image)Mahindra Thar (representational image)Mahindra Thar (representational image)

महिंद्रा बीते कुछ समय से 5 दरवाजों वाली थार एसयूवी पर काम कर रही है जिसे 2023 में लॉन्च किया जाने वाला है.

मुख्य बातें
  • Mahindra Thar 5-Door आई नजर
  • इसे भी मिलने वाला है RWD System!
  • कम कीमत में मिलेगी जानदार SUV

New Mahindra Thar 5-Door: महिंद्रा ने हाल में नई जनरेशन स्कॉर्पियो एन एसयूवी भारत में लॉन्च कर दी है जो लैडर ऑन फ्रेम चेसी पर आधारित है. ये चेसी तीन दरवाजों वाली थार का बड़े बदलावों के साथ तैयार किया गया वर्जन है. महिंद्रा बीते कुछ समय से 5 दरवाजों वाली थार एसयूवी पर काम कर रही है जिसे 2023 में लॉन्च किया जाने वाला है. अब ताजा मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है 5 दरवाजों वाली नई महिंद्रा थार कंपनी द्वारा हालिया लॉन्च स्कॉर्पियो एन वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.

5-डोर में भी सस्ता वेरिएंट आएगा!

हाल में नई महिंद्रा थार 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अब अनुमान है कि इसे भी कंपनी रियर-व्हील ड्राइव विकल्प देगी. ये वेरिएंट थार 5-डोर का सबसे सस्ता मॉडल होगा. रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि नई थार 5-डोर स्कॉर्पियो एन वाले मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है. कंपनी आगामी ऑफ-रोडर की लंबाई के हिसाब से इसमें बदलाव करने वाली है. नई एसयूवी के पिछले हिस्से में समान पेंटालिंक सस्पेंशन मिलने वाले हैं. हालांकि स्कॉर्पियो एन के मुकाबले नई महिंद्रा थार साइज में छोटी होगी.

End Of Feed