अब तक की सबसे सस्ती Mahindra Scorpio और Bolero लॉन्च होने को तैयार
Mahindra Automotive जल्द ही भारतीय मार्केट में Scorpio Classic और Bolero के नए बेस वेरिएंट लॉन्च करने वाली हैं. सबसे सस्ते वेरिएंट्स के साथ इन दोनों SUVs को कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है.
कंपनी इन दोनों एसयूवी के इंजन को बीएस6 फेज 2 के हिसाब से अपग्रेड भी करने वाली है.
मुख्य बातें
- सबसे सस्ती महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
- सबसे सस्ती महिंद्रा बोलेरो होंगी लॉन्च
- आ रहे हैं दोनों एसयूवी के बेस वेरिएंट
Mahindra Scorpio Classic And Bolero New Base Variant: महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो के वेरिएंट्स में कंपनी बदलाव करने वाली है. आरटीओ के एक दस्तावेज में सामने आया है कि मार्च 2023 में ही नए वेरिएंट जोड़े जा सकते हैं, इसके अलावा कुछ मौजूदा वेरिएंट्स को बंद भी किया जा सकता है. कंपनी इन दोनों एसयूवी के इंजन को बीएस6 फेज 2 के हिसाब से अपग्रेड भी करने वाली है. Mahindra Scorpio Classic को S और S11 के अलावा एक नया वेरिएंट S5 मिल सकता है जिसे स्टील व्हील्स के साथ कवर्स, बॉडी कलर के बंपर्स, मैनुअल एसी, बेसिक ऑडियो सिस्टम, सेंट्रल लॉक और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Mahindra Bolero
9-सीटर होगा नया वेरिएंट!
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का बेस एस वेरिएंट 9-सीटर व्यवस्था के साथ आता है, अब कंपनी एस11 और आगामी एस5 वेरिएंट के साथ भी यही विकल्प देने वाली है. 9-सीटर मॉडल में बीच की कतार बेंच सीट होगी, वहीं तीसरी कतार में दो साइड फेसिंग बेंच होंगी. बता दें कि मौजूदा स्कॉर्पियो एस11 वेरिएंट में फिलहाल बीच की कतार में कैप्टन सीट्स दी जा रही हैं. इस एसयूवी के साथ 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और 132 पीएस ताकत के अलावा 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. स्कॉर्पियो क्लासिक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.64 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 16.14 लाख रुपये तक जाती है.
महिंद्रा बोलेरो का भी नया वेरिएंट आएगा?
गांव-देहात से लेकर शहरों और महानगरों में बेहद पॉपुलर महिंद्रा बोलेरो का नया बी2 बेस वेरिएंट भी कंपनी लॉन्च करने वाली है. मौजूदा बेस मॉडल 9.53 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है, ऐसे में नए वेरिएंट की कीमत इससे भी कम होने वाली है. फिलहाल ये एसयूवी बी4, बी6 और बी6 ऑप्शनल वेरिएंट्स में उपलब्ध है. यहां दो एयरबैग्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, म्यूजिक सिस्टम, एसी, सेंट्रल लॉकिंग और फ्लिप रिमोट की जैसे सभी जरूरी फीचर्स बोलेरो के साथ ग्राहकों को मिलते हैं. इसके साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. नई बोलोरो की शुरुआती कीमत फिलहाल 9.53 लाख रुपये है जो 10.48 लाख तक जाती है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited