अब तक की सबसे सस्ती Mahindra Scorpio और Bolero लॉन्च होने को तैयार

Mahindra Automotive जल्द ही भारतीय मार्केट में Scorpio Classic और Bolero के नए बेस वेरिएंट लॉन्च करने वाली हैं. सबसे सस्ते वेरिएंट्स के साथ इन दोनों SUVs को कई बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है.

कंपनी इन दोनों एसयूवी के इंजन को बीएस6 फेज 2 के हिसाब से अपग्रेड भी करने वाली है.

मुख्य बातें
  • सबसे सस्ती महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक
  • सबसे सस्ती महिंद्रा बोलेरो होंगी लॉन्च
  • आ रहे हैं दोनों एसयूवी के बेस वेरिएंट

Mahindra Scorpio Classic And Bolero New Base Variant: महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और बोलेरो के वेरिएंट्स में कंपनी बदलाव करने वाली है. आरटीओ के एक दस्तावेज में सामने आया है कि मार्च 2023 में ही नए वेरिएंट जोड़े जा सकते हैं, इसके अलावा कुछ मौजूदा वेरिएंट्स को बंद भी किया जा सकता है. कंपनी इन दोनों एसयूवी के इंजन को बीएस6 फेज 2 के हिसाब से अपग्रेड भी करने वाली है. Mahindra Scorpio Classic को S और S11 के अलावा एक नया वेरिएंट S5 मिल सकता है जिसे स्टील व्हील्स के साथ कवर्स, बॉडी कलर के बंपर्स, मैनुअल एसी, बेसिक ऑडियो सिस्टम, सेंट्रल लॉक और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

संबंधित खबरें

Mahindra Bolero

संबंधित खबरें

9-सीटर होगा नया वेरिएंट!

संबंधित खबरें
End Of Feed