होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mahindra XUV700 की वेटिंग में आई भारी कमी, 2 महीना भी नहीं करना होगा इंतजार

Mahindra XUV700 Waiting Reduced: महिंद्रा ने लंबे समय से डिमांड और सप्लाई में चल रहे बड़े फासले को कम कर दिया है। लंबी वेटिंग पर बेची जा रही एक्सयूवी700 अब ग्राहकों को बुकिंग करने से 2 म हीने के भीतर ही डिलीवर कर दी जाएगी। एक समय इस एसयूवी पर 1 साल की वेटिंग मिल रही थी।

Mahindra XUV700 Wating ReducedMahindra XUV700 Wating ReducedMahindra XUV700 Wating Reduced

एक्स7 और एएकस7एल एक ढ़ हीन ेटिंग अप्रैल 2024 में मिल रही है

मुख्य बातें
  • बहुत कम हुई एक्सयूवी700 की वेटिंग
  • 2 महीने के भीतर मिल जाएगी एसयूवी
  • पहले मिलती थी एक साल तक वेटिंग

Mahindra XUV700 Waiting Reduced: महिंद्रा ने लंबे समय से प्रोडक्शन और सप्लाई के बीच जारी लंबे फायसे को बहुत हद तक कम कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप कारों की वेटिंग में बड़ी कमी आई है। जहां महिंद्रा एसयूवी पर साल भर तक वेटिंग दी जा रही थी, वो अब 2 महीने से भी कम रह गई है। यहां हम आपको एक्सयूवी700 की वेटिंग के बारे में बता रहे हैं काफी कम हुआ है। एसयूवी के एमएक्स वेरिएंट का सिर्फ 1 महीना इंतजार ग्राहकों को करना होगा, वहीं एएक्स3 और एएक्स5 वेरिएंट के लिए आपको क्रमश: 1 और 1.5 महीना वेटिंग मिलेगी। सबसे ज्यादा डिमांड वाले एएक्स7 और एएक्स7एल पर एक से डेढ़ महीना वेटिंग अप्रैल 2024 में मिल रही है।

5, 6 और 7-सीटर लेआउट

महिंद्रा ऑटोमोटिव ने जब से एक्सयूवी700 मार्केट में लॉन्च की है, तब से ग्राहकों के बीच इसे खरीदने की होड़ लगी हुई है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक्सयूवी 700 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च हुआ है, इसके टॉप वेरिएंट में वेंटिलेटेड और कैप्टन सीट्स दी गई हैं। यानी कंपनी अब इस एसयूवी को 5, 6 और 7—सीटर लेआउट में बेच रही है। इसके अलावा नई महिंद्रा एक्सयूवी700 के साथ कई नए फीचर्स भी मिले हैं जिनमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम शामिल है। ये एसयूवी शानदार फीचर्स से लोडेड है और सेफ्टी के मामले में भी बहुत जोरदार है।

End Of Feed